बड़कोट (उत्तरकाशी) 12 सितंबर 2019 (हि. डिस्कवर)
राजकीय महाविद्यालय बड्कोट(उत्तरकाशी) के छात्र संघ निर्वाचन 2019-20 शांतिपूर्ण तरीके से 9सितम्बर 2019 को सम्पन्न हुआ। छात्र संघ निर्वाचन लिंगदोह आयोग एवं सर्वोच्च न्यायालय के दिशा निर्देशों के अनुसार निष्पादित किया गया।एक तरफ समस्त उत्तराखंड के अधिकांश कॉलेज में जहाँ लिंगदोह आयोग की सिफारिशों की खुलेआम धाज्जियां उडते देखा गया वहीँ दूसरी ओर राजकीय महाविद्यालय बड्कोट के छात्र संघ द्वारा एक नई इबारत रखी गयी,सम्पूर्ण प्रक्रिया के दौरान कहीँ भी प्रत्याशियों के मशीन से निर्मित पोस्टर नहीं दिखाई दिये,परिसर के अन्दर हो या बाहर सभी जगह इन पोस्टर का चस्पा न होना एक आदर्श स्थिति को बयाँ करता है।
निर्वाचन अधिकारी डॉ विजय बहुगुणा ने बताया कि लिंग दोह आयोग की सिफारिशों का अक्षरशः पालन हमारे प्रत्याशियों द्वारा किया गया जिसके लिये वे बधाई के पात्र हैं।उनका कहना है कि लिंग दोह आयोग की मूल संकल्पनाओं में इस बात को रेखांकित किया गया था कि हस्त निर्मित पोस्टर का प्रयोग किया जाय जिससे छात्रों के अन्दर रचनाधर्मिता एवं सृजनात्मकता का विकास हो सके साथ ही साथ वे पर्यावरण के प्रति भी संवेदनशील हों।
राजकीय महाविद्यालय बड्कोट,उत्तरकाशी ने इस सिलसिले में अपनी एक नई पहचान बनायी है,जो काबिले-तारीफ है।।छात्र संघ निर्वाचन में अध्यक्ष पद पर ऋषभ कुमार,उपाध्यक्ष पद पर मोहित विश्वकर्मा,महासचिव पर नितीश कुमार एवं कोषाध्यक्ष पद पर अमित निर्वाचित घोषित किये गये। इससे पूर्व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर कु. कृष्णा एवं सह्सचिव पद पर कु.राखी को निर्विरोध निर्वाचित हूए।परिणाम घोषित होने के पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.ए.केतिवारी ने पद की गोपनीयता एवं कर्तव्यों की औपचारिक शपथ दिलाई।