पौड़ी गढ़वाल 8 सितम्बर 2019 (हि. डिस्कवर)
मुख्य विकास अधिकारी हिंमाशु खुराना ने जनपद के विभिन्न विकास खण्ड कार्यालयों/क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर शनिवार को थलीसैणी ब्लाक में संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली। जिसमें विकास खण्ड नैनीडांडा, बीरोंखाल, थलीसैण, पोखडा एवं पाबौ ब्लाक के संबंधित अधिकारी एवं क्षेत्रीय कर्मचारियों से विभागीय योजनाओं की कार्य प्रगति की विस्तृत समीक्षा करते हुए विकास कार्य की अद्यतन जानकारी ली। उन्होने विभागीय समीक्षा के दौरान ग्राम्य विकास विभाग एवं अन्य रेखीय विभागों आपसीय समन्यवय स्थापित करते हुए विकास कार्यो को गति देने के निर्देश दिये। साथ ही विभागीय विकास योजना के साथ मनरेगा योजना को कन्वर्जेन्स के माध्यम से कार्य करवाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जिससे क्षेत्र में विकास कार्यो को तेजी से बढ़ावा मिल सकें। उन्होने प्रत्येक माह को विकास खण्ड स्तरीय समस्त विभागों को समन्वय बैठक आयोजित करने के निर्देश दिया।
इससे पूर्व भ्रमण निरीक्षण कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी खुराना ने नैनीडांडा सामयुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं विकास खण्ड कार्यालय का निरीक्षण कर, चिकित्या प्रबंधन समिति की बैठक ली। साथ ही ब्लाक नैनीडांडा के ग्राम सभा भौन में मनरेगा योजना के अन्तर्गत बनाये गये कॉमन वर्क सैड का विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होने स्वयं सहायता समुहों की महिलाओं के साथ बैठक कर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी। भ्रमण निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान उन्होने लोगों की समस्या भी सुना जिसे निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी वेदप्रकाश, सहायक परियोजना निदेशक सुनील कुमार, सी.ए.ओ. डी.एस. राणा, सीवीओ एस.के.सिह, सहित संबंधित खण्ड विकास अधिकारी एवं क्षेत्रिय कर्मचारी व आम जन मानस मौजूद थे।