पौड़ी (हि. डिस्कवर)।
प्रदेश के सहकारिता, प्रोटोकाल, दुग्ध विकास तथा उच्च शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ. धन सिंह रावत ने भ्रमण एवं जनसम्पर्क कार्यक्रम के तहत अपने विधान सभा क्षेत्र मंे विभिन्न गांवों को भ्रमण कर जनसम्पर्क करते हुए क्षेत्र में विकास की सौगात दी। उन्होंने विधायक निधि से भरनों तथा घुठियाल गांव में दो निर्माणाधीन सड़क सम्पर्क मार्गों का शिलान्यास किया। वहीं राजकीय महाविद्यालय उफरैखाल का भूमि पूजन तथा बंूगीधार में लोनिवि के अतिथि गृह तथा मासों में बहुद्देशीय बारात घर का शिलान्यास किया। मेधावी छात्रों को चैक वितरण किये।
मंत्री डाॅ. रावत ने अपने विधान सभा जनसम्पर्क एवं भ्रमण कार्यक्रम के तहत गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों की समस्या सुनी तथा उनकी समस्याओं का निस्तारण किया। जबकि कुछ समस्यायें विभागीय स्तर की होने पर संबंधित विभागीय अधिकारी को निस्तारण हेतु निर्देशित किया। कहा कि आम जनमानस की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने मेधावी छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में और उन्नति कर देश निर्माण मंे अपना योगदान देने के लिए अग्रज रहने को कहा। साथ ही कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि कोई भी व्यक्ति विकास से वंचित न रहे, इसके लिए हर स्तर पर योजनाएं बनाई गई हैं, जिनसे लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ‘सबका साथ सबका विकास’ सरकार का उद्देश्य है। सभी को मिल-जुलकर विकास की योजना से लाभान्वित होने को कहा।
भम्रण जनसम्पर्क कार्यक्रम के तहत मंत्री डाॅ. रावत ने राजकीय महाविद्यालय उफरैखाल में भूमि पूजन कार्यक्रम मंे बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए क्षेत्र में उच्च शिक्षा की सौगात दी। साथ ही विधायक निधि से भरनों में निर्माणाधीन सड़क सम्पर्क मार्ग का शिलान्यास किया। वहीं घुठियाल गांव में भी विधायक निधि से निर्माणाधीन सड़क सम्पर्क मार्ग का शिलान्यास कर विकास की धारा से जोड़ा। जबकि बंूगीधार में लोनिवि के अतिथि गृह का शिलान्यास एवं बहृउद्देशीय सहकारी समिति कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने मासों में बहुद्देशीय बारात घर का शिलान्यास, मासों-जंदरिया क्षेत्र में आपदा से हुई क्षति का निरीक्षण तथा मासों वाया जगतपुरी, उफरैंखाल, चैंखाल, जसपुर एवं थलीसैंण आदि विभिन्न क्षेत्रों में जनसम्पर्क किया।