पौड़ी (हि. डिस्कवर)।
इसीलिए कहते हैं अपने आस पास के माहौल से सतर्क रहो वरना आपकी इज्जत अस्मत को तार-तार करने के लिए कई सोनू, मोनू बाजार में उतरे हुए हैं। यह मामला भी प्रथम दृष्टा ऐसा ही लगता है, क्योंकि जिस तरह कीरतपुर बिजनौर से लड़के व स्थानीय युवकों के पौड़ी की एक लड़की के साथ नशे में धुत्त गाड़ी का एक्सीडेंट कर भागने की फिराक में थे उससे साबित हो गया कि हम अपने ही घर में कितने सुरक्षित हैं।
यह मामला तब प्रकाश में आया जब मॉर्निंग वॉक पर निकले कुछ लोगों को यह गाड़ी कुचलने ही वाली थी कि पलट गई। लोग दुर्घटनाग्रस्त हुई गाड़ी की तरफ लपके व घायलों को निकाल बाहर किया। जब पाया कि ये चार लड़के ही नहीं बल्कि लड़की भी शराब के नशे में धुत्त है तब मामला समझ आया।
आज सुबह कंडोळ्या टेका रोड पर एक आल्टो कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई । जिसमें उक्त चार युवक व एक स्थानीय युवती घायल हो गए । युवती सहित पांचों शराब के नशे में थे ।युवकों में एक सब्जी बेचने वाला एक वेल्डर बताया जा रहा है ।
ये चारों लड़की को कार के नीचे दबा छोड़कर भागने की फिराक में थे । जिन्हें मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों ने धर दबोचा। यह कार गुुलजार अली देहरादून के नाम पंजीकृत बताई जाती है व लड़की पौड़ी के पास ही के गांव की प्रतिष्ठित परिवार की है। सूूत्रों का मानना है कि यह मामला सोशल साइट पर फ्रेंडशिप कर लव जिहाद का लग रहा है लेकिन यह कैसे सम्भव हो सकता है कि एक लड़की चार-चार लड़कों के साथ शराब पीकर घूम रही हो और मामला लव जिहाद का हो। फिलहाल पुलिस अपनी कार्यवाही में लगी है व शाम तक सारी तस्वीर साफ हो जाएगी।