Tuesday, September 16, 2025
Homeउत्तराखंडएक सितंबर से होगा निर्वाचक सत्यापन कार्यक्रम(ईवीपी) शुरू।

एक सितंबर से होगा निर्वाचक सत्यापन कार्यक्रम(ईवीपी) शुरू।

अल्मोड़ा 27 अगस्त, 2019 (हि. डिस्कवर)

जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड देहरादून के दिशा निर्देशानुसार 01 सितम्बर, 2019 से निर्वाचक सत्यापन कार्यक्रम(ईवीपी) आयोजित किये जाने है। उन्होंने बताया कि इस दौरान समस्त विद्यालयों/ कालेजों में विभिन्न प्रतियोगितायें जिनमें चित्रकला, निबन्धन, मेहन्दी, रंगोली आदि का आयोजन किया जाना है। इसके अलावा ईएलसी के माध्यम से प्रचार-प्रसार व मानव श्रृंखला रैली, विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताये, नुक्कड़ नाटक, संास्कृतिक कार्यक्रम के अलावा अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जाने है।
जिला निर्वाचन अधिकारी समस्त उपजिलाधिकारियों/तहसीलदारों व मुख्य शिक्षाधिकारियों को निर्देश दिये है कि इन कार्यक्रमों के लिये सम्बन्धितों से समन्वय स्थापित करते हुये समस्त शिक्षण संस्थाआंे में ईवीपी कार्यक्रम आयोजित करवाते हुये उसकी रिर्पोट जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रेषित करना सुनिश्चित करेंगे। 

युवाओं को सेना भर्ती के लिए कैरियर काउंसलिंग। क्षेत्रीय सेवा योजन अधिकारी वाई0एस0रावत ने बताया कि आयुक्त कुमाऊॅ मण्डल व जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के निर्देशानुसार दिनांक 27 अगस्त को खण्ड विकास कार्यालय भैसियाछाना में कैरियर काउन्सिंलिग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में युवाओं को दिनांक 21 सितम्बर से 30 सितम्बर तक बनबसा में होने वाली सेना भर्ती के बारे में मार्ग दर्शन किया गया। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि इस दौरान युवाओं को आॅनलाइन पंजीकरण, शैक्षिक योग्यता, पदोन्नति के अवसर, शारीरिक परीक्षण, मेडिकल व लिखित परीक्षा की जानकारी दी गयी। इस दौरान युवाओं को शारीरिक परीक्षण व अन्य विषयों के बारे में भी जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी वाई0एस0रावत, पी0एस0 मेहता, एस0डी0 तिवारी के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे। 

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES