Tuesday, September 16, 2025
Homeउत्तराखंडअल्मोड़ा से खबरें।

अल्मोड़ा से खबरें।

अल्मोड़ा 27 अगस्त, 2019 (हि. डिस्कवर)

विधानसभा उपाध्यक्ष ने किए चेक वितरित।

विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने विकास खण्ड हवालबाग के ग्राम पंचायत रौनडाल, डोबा, सैंज आदि गांव का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने अनेक लोगों को विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता के चैक वितरित किये। अपने भ्रमण के दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष ने केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी। उन्होंने लोगों से इन योजनाओं का लाभ लेने की भी अपील की। इस दौरान उनके साथ मण्डल अध्यक्ष मोहन चैहान, महामंत्री संजय, नवीन चन्द्र पाठक, हिम्मत सिंह, गंगा सिंह के अलावा अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।

महिला एवं बाल विकास मंत्री का भ्रमण

प्रभारी अधिकारी विशिष्ट अभ्यागत ने अवगत कराया कि मा0 महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रेखा आर्या दिनांक 28 अगस्त 01 सितम्बर तक विधानसभा सोमेश्वर में क्षेत्रीय भ्रमण करेंगी। इस दौरान उनके द्वारा निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी किया जाएगा। 

29 अगस्त को होगा मुख्यमन्तरि हेल्पलाइन एप प्रशिक्षण

जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि मुख्यमंत्री हैल्पलाइन एप का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन जो 24 अगस्त को प्रस्तावित था उसमें संशोधन करते हुये अब यह प्रशिक्षण आगामी 29 अगस्त को प्रातः 10ः00 बजे 2ः00 बजे तक उदय शंकर नाट््य अकादमी में किया गया है। उन्होंने बताया कि हैल्प लाइन के सुचारू संचालन हेतु हैल्प लाइन की कार्य प्रणाली से सम्बन्धित एल1 व एल2 स्तर के अधिकारियों के अधिकारियों को यह प्रशिक्षण दिया जायेगा। यह प्रशिक्षण मा0 मुख्यमंत्री हैल्प लाइन टीम द्वारा दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि दो दर्जन से अधिक विभागों के अधिकारियों को यह प्रशिक्षण दिया जायेगा।

सेना भर्ती कार्यक्रम-

क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी वाई0एस0रावत ने बताया कि विकास खण्ड ताकुला के खण्ड शिक्षाधिकारी कार्यालय सोमेश्वर में 30 अगस्त को सेना भर्ती में कैरियर काउसिंलिग एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने खण्ड शिक्षाधिकारी ताकुला से उक्त कार्यक्रम का प्रचार प्रसार व अधिकाधिक युवाओं को इस कार्यक्रम में प्रतिभाग कर लाभ उठाने की अपील की है।

मीडिया कार्यशाला-

 अपर महानिदेशक पीआईपी नरेन्द्र कौशल ने बताया कि पत्र सूचना कार्यालय एवं सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार देहरादून द्वारा दिनांक 30 अगस्त को प्रातः 11ः00 बजे से नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा में मीडिया कार्यशाला/वार्तालाप का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में मा0 विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चैहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यशाला में भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी जायेगी। उन्होंने जनपद के समस्त पत्र प्रतिनिधियों से इस कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अपील की है। 

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES