Thursday, August 21, 2025
HomeUncategorizedराज्यपाल ने प्रदेशवासियों को ‘श्रीकृष्ण जन्माष्टमी’ पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी!

राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को ‘श्रीकृष्ण जन्माष्टमी’ पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी!

राजभवन देहरादून 22अगस्त, 2019 (हि. डिस्कवर)

राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने प्रदेशवासियों को ‘श्रीकृष्ण जन्माष्टमी’ पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने कहा है कि जन्माष्टमी का पर्व, कर्मयोगी भगवान श्रीकृष्ण के जीवन चरित्र तथा श्रीमद्भागवत गीता के माध्यम से दिये गये महान सिद्धान्तों को मानव जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रेरित करता है। प्रभु श्री कृष्ण द्वारा दिया गया ज्ञान सदियों से एक आदर्श समाज के निर्माण के लिए लोगों का पथप्रदर्शन कर रहा है।  

राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने कहा कि सभी लोग इस पावन अवसर पर आपस में प्रेम, भाई-चारा तथा सद्भाव बनाकर एक प्रगतिशील समाज के विकास में योगदान करने का संकल्प लें। राज्यपाल ने कहा कि वे प्रभु श्री कृष्ण से उत्तराखण्ड की खुशहाली और समृद्धि की प्रार्थना करती हैं। 

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES