राजभवन देहरादून 18 अगस्त, 2019 (हि. डिस्कवर)
राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने विकास नगर, राजावाजा के पौड़वाला निवासी लांसनायक संदीप थापा की शहादत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। राज्यपाल ने शहीद स्वर्गीय थापा की आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए उनके परिजनो के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।
राज्यपाल की ओर से राजभवन के प्रोटकॉल अधिकारी संतोष स्वरूप सकलानी ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित किया।