Thursday, August 21, 2025
Homeउत्तराखंडपौड़ी जिला हाई अलर्ट पर! बस दुर्घटना में एक की मौत। जिलाधिकारी...

पौड़ी जिला हाई अलर्ट पर! बस दुर्घटना में एक की मौत। जिलाधिकारी ने की छुट्टी घोषित।

देहरादून 18 अगस्त 2019 (हि. डिस्कवर)

आपदा प्रबंधन कार्यालय कन्ट्रोल रूम में प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 8 बजे नैनीडांडा ब्लॉक के धुमाकोट मोटरमार्ग पर अंदरोली बैंड के पास एक सवारी मिनी बस दुघर्टना ग्रस्त हो गई। बस में तीन लोग सवार थे। जिसमे एक व्यक्ति की मौके पर मृत्यु होना बताया जा रहा है।

मौक पर पहुंचे पुलिस एवं राजस्व विभाग के कर्मचरियों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को उपचार हेतु नैनीडांडा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया है।
वाहन संख्या uk 11 0835 है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र द्वारा अवगत कराया गया है की मौसम विभाग देहरादून द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार जनपद गढ़वाल में सयुंसी (तहसील थलीसैंण) , नैनीडांडा (तहसील धुमाकोट) तथा तहसील कोटद्वार में अगले 4- 5 घंटो में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है। जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल द्वारा सभी अधिकारियों को हाई अलर्ट में रहने के निर्देश दिए गए है।

मौसम विभाग द्वारा जनपद में अगले 24 घंटे की भारी बारिश की चेतावनी को दृष्टिगत रखते हुए, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने जनपद के सभी शासकीय तथा गैर शासकीय विद्यालयों ( कक्षा 1 से कक्षा 12) तक एवं अगंनबाड़ियो में दिनांक 19/8/2019 को अवकाश घोषित किया है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारी एवं शिक्षक को उक्त निर्देश का कड़ाई पालन करने को कहा।


Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES