Friday, March 14, 2025
HomeUncategorizedमाउंटेनियर ताशी-नुंग्शी को मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं!

माउंटेनियर ताशी-नुंग्शी को मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं!

देहरादून 16 अगस्त, 2019(हि. डिस्कवर)

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मुख्यमंत्री आवास में दुनिया की सबसे ऊंची चैटियों पर फतह करने वाली जुडवा बहनों ताशी-नुंग्शी ने भेंट की। मुख्यमंत्री ने ताशी-नुंग्शी को साहस की प्रतिमूर्ति तथा महिला सशक्तिकरण की मिशाल बताया। उन्होंने कहा कि ताशी-नुंग्शी का अदम्य साहस युवाओं के लिये प्रेरणादायी है।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि ताशी-नुंग्शी ने अपने साहसिक अभियानों द्वारा प्रदेश ही नहीं बल्कि देश का नाम भी रोशन किया है। उन्होंने उनके मंगलमय भविष्य की कामना करते हुए उनके भविष्य के अभियानों की सफलता के लिये शुभकामनायें भी दी।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES