राजभवन देहरादून, 15 अगस्त, 2019 (हि.डिस्कवर)
राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर राजभवन में ध्वजारोहण किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।
राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने कहा कि ‘‘आइये हम सब संकल्प लें कि हम राष्ट्र की एकता और अखण्डता बनाये रखने के लिए अपना शत प्रतिशत योगदान देंगे। हम भारत की खुशहाली और तरक्की के लिए अपना जीवन अर्पित करेंगे।‘‘
राज्यपाल ने राजभवन के अधिकारियों-कर्मचारियों को मिष्ठान्न भी वितरित किये।
इस अवसर पर सचिव राज्यपाल रमेश कुमार सुधांशु सहित राजभवन के सभी अधिकारी-कर्मचारी एवं सुरक्षाकर्मी उपस्थित थे।