Friday, November 22, 2024
Homeउत्तराखंडपौड़ी मानसून मैराथन में पहुंचे अंतरराष्ट्रीय धावक, एवरेस्ट विजेता। 1832 लोगों ने...

पौड़ी मानसून मैराथन में पहुंचे अंतरराष्ट्रीय धावक, एवरेस्ट विजेता। 1832 लोगों ने अब तक करवा लिया है रजिस्ट्रेशन।

पौड़ी 03 अगस्त, 2019 (हि. डिस्कवर)

जनपद में दिनांक 04 अगस्त 2019 को आयोजित होने वाली प्रथम मानसून मैराथन 2019 हेतु आज संस्कृति विभाग के प्रेक्षागृह में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा फस्ट मानसून मैराथन पौड़ी के टी-शर्ट लॉगो का विमोचन कर प्रतिभागियों को चैस्ट नम्बर एवं टी-शर्ट वितरित की गई। उक्त कार्यक्रम के ऐतिहासिक महत्वता को दृष्टिगत रखते हुए पर्यटन को बढ़ावा देने तथा स्वच्छता को लेकर लोगों में जागरूकता लाने के साथ-साथ जनपद में लिंगानुपात को लेकर ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ‘ का सन्देश देने पहुंची कंचनजंगा पर्वत पर विजय हांसिल कर विश्व गिनीज बुक में गोल्डन रिकार्ड दर्ज करने वाली पहली युवा महिला पर्वतारोही तथा माउन्ट एवरेस्ट पर्वत पर विजय हांसिल कर उत्तराखण्ड की पहली युवा महिला शीतल राज तथा माउन्ट एवरेस्ट पर्वतारोही योगेश गर्ब्याल, अर्न्तराष्ट्रीय धावक हरीश तिवारी, हरि सिंह आदि गंणमान्य लोग शामिल रहे।

जिलाधिकारी ने इस अवसर पर जनपद के समस्त निवासियों को कंचनजंगा पर्वत पर विजय हांसिल कर विश्व गिनीज बुक में नाम दर्ज करने वाली युवा महिला शीतल राज का उदाहरण देकर ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ‘ के तहत अपनी बेटियों को बचाकर, पढ़ा-लिखा कर सफल बनाने का संदेश दिया, ताकि वे भी अपने परिवार, जनपद, प्रदेश एवं देश का नाम रोशन कर सके।

उन्होंने कहा कि कल दिनांक 04 अगस्त, 2019 को प्रातः 07ः00 बजे मानसून मैराथन 2019 दौड़ के प्रथम चरण में बच्चे होंगे तथा इसके पश्चात सीनियर वर्ग के प्रतिभागियों की दौड़ शुरू होगी। मैराथन दौड़ पौड़ी कण्डोलिया मैदान से ऐतिहासिक दुगड्डा तिब्बत ल्यासा मार्ग (टैका रोड़) से होते हुए वापस रामलीला मैदान में सम्पन होगी। उन्होंने कहा कि प्रथम मानसून मैराथन में उत्साहवर्द्धक रिस्पोंस मिला है, जिसके लिए 02 हजार के करीब मैराथन धावकों ने पंजीकरण कराया है। उन्होंने कहा कि कल प्रथम मानसून मैराथन 2019 के अवसर पर प्रदेश के कृषि, उद्यान एवं रेशम विकास मंत्री सुबोध उनियाल मुख्य अतिथि, सहकारिता, प्रोटोकाल, दुग्ध विकास, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. धन सिंह रावत विशिष्ठ अतिथि तथा पौड़ी विधायक मुकेश कोली अध्यक्ष होंगे।

मैराथन शर्ट का लोकार्पण।

जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने कहा कि अब तक लगभग 1832 धावकों ने अपना पंजीकरण करवा लिया है जबकि कल तक यह संख्या 2000 पार होने वाली है। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह एक सुखद संख्या है और मेरे जनपद के लिए शुभ संकेत भी। हमारी कोशिश है कि इस मैराथन से पौड़ी देश व विदेश तक अपनी नैसर्गिक छवि का आभास करवाएगा।

पर्वतारोही शीतल राज ने कहा कि जनपद में आयोजित प्रथम मानसून मैराथन 2019 धावकों के लिए एक अच्छा अवसर है, इससे उनका उत्साह बढ़ेगा और वे आगे आने वाले समय में राज्य उद्देश्य के लिए बेहतर कर सकेंगे। उन्होंने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ‘ को लेकर कहा कि यह सरकार का बेहतर अभियान है और बेटियों/महिलाओं को मौका दिया जाना चाहिए, ताकि वे बेहतर कार्य कर देश-प्रदेश का नाम रोशन कर सके। माउन्ट एवरेस्ट पर्वतारोही योगेश गर्ब्याल ने भी इस मानसून मैराथन को ऐतिहासिक पहल बताते हुए कहा कि राज्य वासियों के लिए बेहतर अवसर है।

भोजन व्यवस्था इत्यादि की तैयारी पर जुटे स्वयंसेवक।

साहसिक पर्यटन में विश्व भर में नाम कमाने वाले व पौड़ी गढ़वाल ही नहीं बल्कि नॉर्थ इंडिया में पैडुलस्यूँ पट्टी के कंडारा गांव में हिमालयन पैराग्लाडिंग इंस्टीट्यूट की नींव रखने वाले मनीष जोशी बताते हैं कि इस मैराथन के लिए उनकी टीम के लगभग 100 वालेन्टर पिछले कुछ दिनों से लागतार पसीना बहा रहे हैं व पौड़ी वासी बड़ी उत्सुकता से पौड़ी मौसम मैराथन के शुरू होने का इन्तजार कर रहे हैं। उन्होंने जिलाधिकारी पौड़ी धीराज गर्ब्याल व क्षेत्रीय विधायक मुकेश कोहली की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह मैराथन पौड़ी के इतिहास में इतिहास रचने वाला है इसलिए हम सबको भी इसके लिए निजी प्रयास करने चाहिए। दूरभाष पर जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इस समय सभी स्वयं सेवक कल के लिए खाना पानी पैक करने पर लगे हैं। हर एक किमी की दूरी पर दो या चार स्वयं सेवक खड़े होंगे जो धावकों को पानी जूस देंगे व खाली बॉटल्स को उसी समय कट्टे में पैक करेंगे ताकि पर्यावरणीय नुकसान न हो।

इस मौके पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश, डीएसटीओ निर्मल शाह, डीओ एफएसओ प्रमोद रावत, रन टू लीव के पदाधिकारी बी.एस. हयांकी, आर.सी.एस. राणा, प्रवीण सिंह, आर.एस. कालाकोटी, जेफरी बोर्गेस, प्रशान्त बिष्ट, प्रवीण टोलिया, महेश बिष्ट, बालम सिंह, विनोद पन्त, कमल सिंह, हिमांशु जोशी, मनोज बिष्ट, जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भण्डारी, जिला सचिव स्काउट केशर सिंह असवाल सहित मैराथन प्रतिभागी शामिल थे।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES