Tuesday, January 27, 2026
Homeउत्तराखंडहंस फाउंडेशन ने सहयोग से जयहरीखाल में बनेगा आर्दश विद्यालय सतपुली में...

हंस फाउंडेशन ने सहयोग से जयहरीखाल में बनेगा आर्दश विद्यालय सतपुली में स्किल डेवलपमेंट सेंटर।

(जगमोहन आजाद)

देश भर में स्वास्थ्य-शिक्षा की बेहतरी के समर्पित समाज सेवी माताश्री मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज निरंतर उत्तराखंड के दूरस्थ क्षेत्रों में शिक्षा की अलख जगाने के लिए प्रयासरत है,तो बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य की सुविधाएं दूर ग्रामिण क्षेत्रों में रह रहे गांव वालो तक पहुंचे इसके लिए कार्य कर रहे है। ताकि पहाड़ शिक्षित हों और स्वस्थ रहे।

माताश्री मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज की प्रेरणा से हंस फाउंडेशन के सहयोग से पौड़ी गढ़वाल जिले के जयहरीखाल में आदर्श विद्यालय बनाया जाएगा और सतपुली के निकट लवाड़ में हंस फाउण्डेशन के सहयोग से स्किल डेवलपमेंट सेंटर भी खोला जाएगा। इस सबंध में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में हंस फाउण्डेशन के सीईओ जनरल एस.एन मेहता एवं अधिकारियों के साथ एक बैठक की।

मुख्यमंत्री ने बताया कि जयहरीखाल में खुलने वाला यह विद्यालय लगभग 37 एकड़ क्षेत्र में बनाया जाएगा। इस विद्यालय में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रवेश हेतु प्राथमिकता दी जाएगी। यह विद्यालय कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के बच्चों के लिए आवासीय विद्यालय बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि इस विद्यालय में आधुनिक शिक्षा तकनीक की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। प्रयास किया जाए कि अगले शैक्षणिक वर्ष तक यह विद्यालय बनकर तैयार हो जाए, ताकि इसमें नये शैक्षणिक वर्ष से कक्षाएं प्रारम्भ की जा सकें। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय को उच्च शैक्षिक गुणवत्ता का बनाया जाएगा। ऐसी व्यवस्था भी की जाएगी कि प्रति माह अखिल भारतीय सेवा का एक अधिकारी जाकर विद्यालय में गेस्ट लेक्चर दे।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि पौड़ी जनपद के लवाड़ में जो स्किल डेवलपमेंट सेंटर बनाया जाएगा, उसके लिए आने वाले समय में स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में संभावनाओं व आवश्कतानुसार, उद्योगों की मांग के आधार पर योजना बनाई जाए। यह स्किल डेवलपमेंट सेंटर आधुनिक तकनीक से युक्त होगा। प्रशिक्षण के लिए अच्छे ट्रेनरों की व्यवस्था की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने के लिए उनमें व्यावसायिक गुण विकसित करना जरूरी है।

श्री रावत ने कहा की हमारे लिए यह बहुत ही सम्मान की बात हैं की माताश्री मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज जी के आशीष से हम राज्य में स्वास्थ्य-शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रहे है। माता जी- महाराज जी की प्ररेणा से हंस फाउंडेशन निरंतर सरकार को इन क्षेत्रों में मदद कर रहा है। जिसका फयादा सीधे तौर पर पहाड़ के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य और बेहतर शिक्षा के तौर पर मिल रहा है। इसके लिए हम माताश्री मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज जी का आभार प्रकट करते है।

इस अवसर पर हंस फाउण्डेशन के सहयोग से प्रदेश में आंगनबाड़ी केन्द्र बनाने पर भी चर्चा की गई। बैठक में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश, प्रमुख सचिव श्रीमती मनीषा पंवार, सचिव अमित नेगी, नितेश झा और श्रीमती सौजन्या उपस्थित थे। 

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES