Friday, May 9, 2025
Homeलोक कला-संस्कृतिकैपिटल पुलिस ने हीरोइन के ड्रग सप्लायर विधायक व मंत्री के रिश्तेदार...

कैपिटल पुलिस ने हीरोइन के ड्रग सप्लायर विधायक व मंत्री के रिश्तेदार व पुत्र को गिरफ्तार कर लाखों का माल पकड़ा!

ईटा (अरुणाचल प्रदेश) 18 मई 2019 (हि. डिस्कवर)

कैपिटल पुलिस दल ने एसपी पुलिस टी. अमो के नेतृत्व में बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए हीरोइन तस्करों को गिरफ्तार कर लाखों का माल पकड़ा! यह बड़ी कामयाबी मानी जा रही है क्योंकि शहर में हीरोइन तस्करी की खबरें बहुत समय से सुर्ख़ियों में थी लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी ड्रग माफियाओं का सुराग नहीं लग पा रहा था!

एसपी पुलिस टी. अमो के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमें डी गुम्जा (एसडीपीओ ईटा), एएसआई झा व कुछ जवान सम्मिलित थे ने गुप्त सूचना तंत्र का जाल बिछाया और विगत एक बर्ष से चल रहे इस गोरखधंधे का पर्दाफ़ाश कर सबको चौंका दिया! एसपी कैपिटल के रूप में बेहद ईमानदार व्यक्तित्व के रूप में प्रसिद्ध एसपी टी अमो ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी टीम को यह भनक तो थी कि हीरोइन जैसे नशीले पदार्थ का धंधा किसी न किसी की सह पर हो रहा है लेकिन यह पता नहीं था कि इसमें राजनेताओं के सगे सम्बन्धी शामिल होंगे!

उन्होंने बताया कि कैपिटल काम्प्लेक्स के ड्रग पैड्लर जो यहाँ के युवाओं को विगत एक साल से नशा सप्लाई कर उनकी जिन्दगी बर्बाद कर रहे थे जब पकड में आये तो उन्हें हैरानी हुई क्योंकि उनमें से एक पूर्व मंत्री खफा बेन्गिया का 21 बर्षीय पुत्र बेन्गिया रिगिया व दूसरा विधायक तकम परियो का रिश्तेदार 22 बर्षीय सोसर पुनुंग था ! जिनसे दो पैकेट हीरोइन, 28 हेरोइन भरे बड़े कैप्सूल ( प्रत्येक की कीमत रूपये 1500), 42 हेरोइन के छोटे कैप्सूल (प्रत्येक की कीमत रूपये 1000), मोबाइल व ड्रग बिक्री के नगद रूपये 33,600 (रूपये 33 हजार छ: सौ मात्र) सोसर पुनुंग से व 7 लार्ज ट्यूब, व 43 छोटे कैप्सूल (हेरोइन भरे), मोबाइल व रूपये 27,570 ड्रग बिक्री की नगद धनराशी बेन्गिया रिगिया से बरामद की गयी है!

हेरोइन तस्करी के गोरखधंधे में बडी राजनीतिक हस्तियों के रिश्तेदार व पुत्र की गिरफ्तारी के बाद जहाँ एक ओर पुलिस पर राजनैतिक दबाब बनाया जा रहा है वहीँ दूसरी ओर एसपी टी अमो की पूरी टीम द्वारा की गयी कार्यवाही की पूरे शहर में प्रशंसा की जा रही है! आम लोगों का मानना है कि इस हेरोइन तस्करी व तस्करों ने यहाँ के युवाओं की जिन्दगी बर्बाद कर दी थी!

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES