Friday, November 22, 2024
HomeUncategorizedमुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को दी शांतिपूर्ण मतदान...

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को दी शांतिपूर्ण मतदान करवाने की शुभकामनाएं!

देहरादून 25 अप्रैल, 2019 (हि. डिस्कवर)                                             

सचिवालय में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के लिए मतगणना हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौजन्या ने उत्तराखण्ड की जनता व निर्वाचन से जुड़े सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को भी राज्य में निर्वाचन प्रक्रिया को बहुत ही गुणवत्तापरक व शांतिपूर्ण ढंग से करवाने के लिए बधाई दी।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग आॅफिसर, एआरओ, डीएलएमटी व डीआईओ(एनआईसी) ने प्रतिभाग किया।

प्रशिक्षण के दौरान मतगणना के लिए की जाने वाली तैयारियों, कानूनी प्रावधान, मतगणना एवं मतगणना के बाद के प्रावधानों के विषय में विस्तार से जानकारी दी गयी। इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी.षणमुगम भी उपस्थित थे।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES