बैंगलोर 18 मार्च 2019 (हि. डिस्कवर)
प्रदेश से दूर उत्तराखण्डी प्रवासियों के संग़ठन उत्तराखंड महासंघ द्वारा होली मिलन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। बेंगलुरु के सांभरम कन्वेंशन सेंटर में हुए इस कार्यक्रम में 600 से ज़्यादा लोग पहुँचे। रंगों व अपनो के बीच खुशनुमा माहौल में चार चांद लगाने उत्तराखंड के लोकगायक धूम सिंह रावत कार्यक्रम में पहुंचे। उत्तराखंड के वाद्य यंत्र ढोल-दमाऊ की थाप व मस्क बाजे की गूंज से कार्यक्रम में पहुँचे हर व्यक्ति के पैर थिरके।
बंगलुरू में रह रहे युवाओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि वो कई वर्षों से पहाड़ी होली नही मना रहे थे, अपनी संस्कृति की कर्नाटक में छाप देखकर युवाओं का खासा उत्साह दिखा। उत्तराखंड की प्रसिद्ध अभिनेत्री निकिता बुटोला ने भी रंगीलो पहाड़ कार्यक्रम में शिरकत की औऱ अपनी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए हर क्षेत्र में भरसक प्रयास करने की सभी से अपील की। उत्तराखण्डी परिधान में दीपाली तिवारी ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मेज़र जनरल VPS भाकुनी जी (रिटायर्ड) ने इस मुहिम की सराहना की। डॉ दीपक जोशी, ब्रिगेडियर पी. सी. पन्त व ब्रिगेडियर टी. सी. उनियाल जी ने कार्यक्रम में पहुँच कर सभी को होली की शुभकामनाएं दी। उत्तराखंड महासंघ के इस कार्यक्रम को प्रवासियों ने ख़ूब सराहया व उत्तराखंड के सभी तीज़ त्योहारों को उत्तराखंडी तर्ज़ पर मनाने को समर्थन दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में उत्तराखंड महासंघ की टीम के साथ साथ प्लानोटेक, कार्यक्रम में जय सिंह कुँवर, भैरव सिंह, हेम जोशी, ललित सनवाल,अनोज जोशी आदि मौजूद रहे जिसमें ग्लोबल स्टूडियो व डीजे डिवु का अहम योगदान रहा।