Monday, July 14, 2025
HomeUncategorizedमुख्यमंत्री ने किया स्वर्ण मंदिर के दर्शन! देहरादून-अमृतसर की हवाई सेवा फ्लैग...

मुख्यमंत्री ने किया स्वर्ण मंदिर के दर्शन! देहरादून-अमृतसर की हवाई सेवा फ्लैग ऑफ..!

 देहरादून 20 जनवरी, 2019 (हि. डिस्कवर)


मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में दर्शन किये व मत्था टेका। मुख्यमंत्री ने स्वर्ण मंदिर में श्रद्धालुओं के साथ लंगर में प्रतिभाग किया।  इससे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट से देहरादून से अमृतसर की हवाई सेवा का फ्लैग आॅफ किया। स्पाइस जेट एयरवेज की पहली फ्लाइट से मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने विधायक हरभजन सिंह चीमा, देहरादून इंटरनेशनल के चैयरमेन श्री डी.एस मान मुख्यमंत्री के ओसएडी अभय रावत व अन्य उच्चाधिकारियों के साथ यात्रा की। इसके साथ ही देहरादून से जयपुर, जम्मू और अमृतशर शहरों के लिए हवाई सेवा की शुरूवात हो चुकी है।मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि जौलीग्राट एयरपोर्ट से देश के अनेक शहरों को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून से अमृतसर की सीधी उड़ान की मांग बहुत समय से हो रही थी। प्रदेश में हवाई सेवाओं का विस्तार तेजी से किया जा रहा है। जिसके लिए केन्द्र सरकार से राज्य को पूरा सहयोग मिल रहा है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES