Thursday, August 21, 2025
HomeUncategorized38वीं नार्थ जोन के निशानेबाज हुए सम्मानित!

38वीं नार्थ जोन के निशानेबाज हुए सम्मानित!

देहरादून 01 नवम्बर, 2018 (हि. डिस्कवर)
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पौंधा स्थित मझौंन गांव में जसपाल राणा निशानेबाजी संस्थान में आयोजित भारतीय राष्ट्रीय राईफल के बैनर तले 38वीं नार्थ जोन प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस निशानेबाजी प्रतियोगिता में 9 राज्यों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। ओएनजीसी, आईटीबीपी, सीआईएसएफ व राज्य पुलिस के खिलाड़ियों ने भी प्रतिभाग किया। केरल में आयोजित होने वाली 62वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता के लिए यह क्वालिफाइंग राउंड था।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि खेल एक भावना है। खेलों का हमारे शारीरिक एवं मानसिक विकास में अहम योगदान है। खेल भावना का सम्मान करना सभी का दायित्व है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि राणा निशानेबाजी संस्थान से निशानेबाजी के क्षेत्र में बच्चों को राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए मजबूत आधार मिलेगा।
इस अवसर पर विधायक सहदेव सिंह पुण्डीर, उत्तरांचल राज्य राइफल संघ के अध्यक्ष नारायण सिंह राणा, महासचिव सुभाष राणा आदि उपस्थित थे।
Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES