Monday, December 23, 2024
HomeUncategorizedमुख्यमंत्री ने किया सिल्वर मेडल विजेता सूरज पंवार को सम्मानित!

मुख्यमंत्री ने किया सिल्वर मेडल विजेता सूरज पंवार को सम्मानित!

देहरादून 22 अक्टूबर, 2018 (हि. डिस्कवर)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने  सचिवालय में अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में आयोजित तीसरे यूथ ओलंपिक में 5000 मीटर रेस वॉक में सिल्वर मेडल विजेता सूरज पंवार को सम्मानित किया। इस यूथ ओलंपिक में  एथलेटिक्स में भारत को प्राप्त यह प्रथम पदक था। सूरज पंवार को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री  ने कहा की उत्तराखंड की विषम भौगोलिक परिस्थितियां व अच्छा वातावरण खिलाड़ियों के उभरने के लिए अनुकूल है। हमारे युवा स्वाभाविक रूप से कठिन परिश्रमी, साहसिक व जुझारू प्रवृत्ति के होते हैं! अतः राज्य के युवाओं की खेलों में सफल होने की अच्छी संभावनाएं है। राज्य सरकार द्वारा राज्य में खेलों तथा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। श्री सूरज पंवार की सफलता से राज्य के युवाओं को विभिन्न खेलों में भाग लेने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने श्री सूरज पंवार के उज्जवल भविष्य की कामना की।
Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES