मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा है कि राज्य के नए व अज्ञात पर्वतीय गन्तव्यों पर ट्रेकिंग को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। ट्रेकर्स हर बार नए डेस्टिनेशन पर जाते है तो दुनिया को नए पर्यटक गन्तव्यों की जानकारी मिलती है। साथ ही उस क्षेत्र की विशेषता व कठिनाईयों का भी पता चलता है। उत्तराखण्ड की विविधता व नए पर्यटक गन्तव्य सामने आते हैं। पर्वतीय ट्रेकिंग अभियानों से दुनिया भर के पर्यटकों व ट्रैकर्स की रूचि भी नए पर्यटक स्थलों के प्रति बढ़ती है। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रेकिंग अभियानों को पर्यावरण व हिमालय सरंक्षण, नदियों के पुर्नजीवीकरण, गंगा के स्वच्छता अभियान, पाॅलीथीन मुक्त पर्यावरण, स्वच्छ भारत व वृक्षारोपण से जोड़ा जाए। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में महिलाओं को पर्वतारोहण से जोड़ने की बात कही। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास से हिमालयन दिग्दर्शन यात्रा सरूताल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने ट्रेकिंग दल को बधाई व शुभकामनाएं दी।
हिमालयन दिग्दर्शन यात्रा सरूताल ट्रेकिंग अभियान 22 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। उक्त 14 सदस्यीय ट्रेकिंग दल देहरादून से रवाना होकर देवजानी, केदारकाण्ठा, दुंदा, तलहटी, सरूताल, डोबलका, सर, ढिंगाड़ी, गंगटाड़ी आदि तक की यात्रा करेगा। सरूताल उत्ताखण्ड के जनपद उत्तरकाशी में लगभग 4200 मी0 की ऊंचाई पर स्थित एक पवित्र झील है। सरूताल ट्रेक पर गंगोत्री, तथा स्वर्गारोहिणी, कालानाग व बन्दरपूंछ की मनोरम चोटियांे के दर्शन होते है।
आपको जानकारी दे दें कि पलायन एक चिंतन दल के संयोजक रतन सिंह असवाल ने बताया कि यात्रा दल के सभी सदस्य यात्रा के दौरान रास्ते में पड़ने वाले गांवों के चिन्हित घरों में सशुल्क विश्राम करेंगे, यात्रा दल अपनी 6 दिवसीय यात्रा में उत्तराखण्ड की ग्रामीण परम्पराओं व रहन सहन से आत्मसात होगा।
यात्रा दल में एक महिला यात्री के साथ ही अध्ययनरत छात्र , फोटोग्राफर , पत्रकार व लेखक शामिल हैं जो कि अपने अपने नजरिये से इस यात्रा का विश्लेषण करते हुए ग्रामीण व उच्च हिमालयी पर्यटन को रेखांकित करेंगे। यात्रा दल के सदस्यों में दलबीर सिंह रावत, अजय कुकरेती, सुनील कंडवाल, प्रवीण भट्ट, विनोद मुसान, तनुजा जोशी, विजयपाल रावत, इन्द्र सिंह नेगी, सिद्धार्थ रावत, जितेश, नेत्रपाल सिंह, सौरभ असवाल, प्रणेश असवाल शामिल हैं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के औद्योगिक सलाहकार के0 एस0 पंवार, विशेषकार्याधिकारी धीरेन्द्र सिंह पंवार भी उपस्थित थे।
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.