Monday, December 1, 2025
HomeUncategorizedविभिन्न क्षेत्रों के फार्मा उद्योगों ने किया प्रदेश में 7350 करोड़ के...

विभिन्न क्षेत्रों के फार्मा उद्योगों ने किया प्रदेश में 7350 करोड़ के निवेश का एमओयू साइन!

देहरादून 29 सितम्बर, 2018(सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की उपस्थिति में मुख्यमंत्री आवास में सचिव श्री नितेश झा एवं एसोसियेशन ऑफ फार्मास्युटिकल्स मैन्यूफैक्चर्स, उत्तराखण्ड की ओर से आर.के.जैन के मध्य प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों मे फार्मा उद्योगों में रू0 7350 करोड़  के निवेश से सम्बंधित एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर किए गये। इसके साथ ही उत्तराखण्ड इंडस्ट्रीज वेलफयर एसोसियेशन के अध्यक्ष श्री अनिल मारवाह तथा निदेशक उद्योग श्री सुधीर नौटियाल के मध्य भी प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर एम.एस.एम.ई. के क्षेत्र में लगभग 300 करोड़ की 25 यूनिटे स्थापित करने सम्बंधी एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर किये गये। एम.एस.एम.ई. के तहत स्थापित होने वाली ये यूनिटें ऋषिकेश, सेलाकुई, भगवानपुर, पौड़ी व कोटद्वार में स्थापित की जायेंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित होने वाले लघु एवं मध्यम उद्योग स्थानीय आर्थिकी को मजबूती प्रदान करने के साथ ही स्थानीय युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार से जोडने तथा बेरोजगारी दूर करने में भी मददगार होते है। उद्यम स्थापित करने वाली फर्मों में प्रेरणा सेंटर फॉर लर्निंग एंड डेवलपमेंट प्रा.लि. 30 करोड़, ऋषिधाम फारेस्ट रिट्रीट प्रा.लि., हिमगिरी पैकेजिंग सोल्यूशन, ओशो फ्लेक्सिबल लिमिटेड, ओशो इंडस्ट्रीज लिमिटेड, ओशो लेमीनेटस एल.एल.पी, प्रत्येक 20 करोड़, नू वूड इंडस्ट्रीज व श्री कृष्णा इंडस्ट्रीज 15 करोड़, जी.वी.के.सी.फैशन्स 14 करोड़ के साथ ही 10 व 05 करोड़ के निवेश से संबंधित अन्य उद्यम सम्मिलित है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के औद्योगिक सलाहकार  के.एस.पंवार, तकनीकि सलाहकार नरेन्द्र सिंह, सचिव नितेश झा, उप निदेशक  अनुपम द्विवेदी, इंडस्ट्रीज एसोसियेशन के जनरल सेकेट्री पवन अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुनिल उनियाल, दून चैप्टर के चेयरमेन जे.पी.गर्ग आदि उपस्थित थे।
Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES