Thursday, August 21, 2025
HomeUncategorizedमुख्यसचिव व डीजीपी ने जाँची ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियां!

मुख्यसचिव व डीजीपी ने जाँची ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियां!

देहरादून 27 सितम्बर, 2018(हि. डिस्कवर)
मुख्य सचिव  उत्पल कुमार सिंह और डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी ने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर देहरादून में चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया। आगामी 7-8 अक्टूबर को होने वाले उत्तराखण्ड के पहले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं। तैयारियों का जायज़ा लेने के बाद मुख्य सचिव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि योजना के अनुरूप तैयारियां चल रही हैं। सभी विभाग अपनी-अपनी जिम्मेदारी निष्ठापूर्वक निभा रहे हैं। निवेशक सम्मेलन के लिए अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। निवेश के लिए लगातार एमओयू हस्ताक्षरित हो रहे हैं। अब तक लगभग 45 हजार करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर हो चुके हैं।
मुख्य सचिव ने बताया कि निवेशक सम्मेलन में सिंगापुर, जापान, चेक रिपब्लिक आदि देशों के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। सिंगापुर के संचार एवं सूचना मंत्री  एस.ईश्वरन ने भी सम्मेलन में भाग लेने की इच्छा जाहिर की हैं। उन्होंने बताया कि निवेश को आकर्षित करने के लिए उत्तराखण्ड सरकार ने मेगा इंडस्ट्रियल एंड इन्वेस्टमेंट पॉलिसी 2015 में संशोधन किया है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग पॉलिसी, इनफॉर्मेशन, कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी एंड इलेक्ट्रॉनिक्स पॉलिसी, स्टार्ट अप पॉलिसी, एरोमा पार्क के लिए सहूलियतें, बायो टेक्नोलॉजी पॉलिसी, पॉलिसी फॉर एनर्जी जनरेशन फ्रॉम पाइन नीडल एंड अदर बायोमास जैसी अनेक नई नीतियां बनाई गई हैं।
गौरतलब है कि 07 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन्वेस्टर्स समिट को संबोधित करेंगे। उद्घाटन सत्र को अमूल डेयरी के एमडी आर.एस.सोढ़ी, मेदांता के एमडी डॉ.नरेश त्रेहन, भारत में जापान के राजदूत श्री केंज़ी हिरामस्तु, चेक गणराज्य के राजदूत मिलन होवोर्क़, टाटा संस के चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरन, जेएसडव्लू ग्रुप के चेयरमैन श्री सज्जन जिंदल, महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा, ईएसएसएल लिमिटेड के चेयरमैन श्री सुभाष चंद्रा, आईटीसी के चेयरमैन वाईसी देवेश्वर, टाटा संस के चेयरमैन एमेरिटस रतन टाटा, अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी, पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के सह संस्थापक स्वामी रामदेव, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अम्बानी, सिंगापुर के संचार एवं सूचना मंत्री एस ईश्वरन और अन्य लोग संबोधित करेंगे।
तैयारियों के निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव उद्योग श्रीमती मनीषा पंवार, सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर, एडीजी अशोक कुमार, सूचना महानिदेशक दीपेन्द्र कुमार चौधरी, राज्य संपत्ति अधिकारी बंशीधर तिवारी, डीएम, एसएसपी देहरादून सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES