Monday, December 1, 2025
HomeUncategorizedवीर चन्द्र सिंह गढ़वाली के परिवार का मामला मेरे संज्ञान में !...

वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली के परिवार का मामला मेरे संज्ञान में ! वन विभाग के नोटिस प्राप्त होने के बाद योगीजी से करूंगा बात- डॉ हरक सिंह रावत!

कोटद्वार/देहरादून 19 सितम्बर 2018 (हि.डिस्कवर)
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. हिमवती नंदन बहुगुणा द्वारा स्वतन्त्रता सेनानी वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली को पौड़ी जनपद के कोटद्वार बावर क्षेत्र के जसोधरपुर हल्दुखाता क्षेत्र से लगी उत्तर प्रदेश की सीमा में आबंटित10 एकड़ जमीन का मामला तब सुर्ख़ियों में आया जब स्व. गढ़वाली के परिजनों द्वारा वन विभाग बिजनौर नजीबाबाद रेंज ने नोटिस का हवाला देते हुए अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा गया था कि या तो यह जमीन लीज की जगह उनके नाम स्थान्तरित की जाय या फिर उन्हें पाकिस्तान भेज दिया जाय! वहीँ वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा है कि मामला उनके संज्ञान में है!
वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली के पुत्र स्व. आनन्द गढ़वाली की पत्नी का कहना है कि विगत कई सालों के उन्हें इसी तरह परेशान किया जा रहा है और हर बार इस जमीन को खाली करने की विभागीय धमकियां दी जाती हैं! एक ओर क्या उत्तर प्रदेश क्या उत्तराखंड देश के प्रधानमंत्री तक उनके ससुर के नाम से कई योजनाओं की बात कर रहे हैं वहीँ दूसरी ओर हमें धमकाया जाता है कि हम उस जमीन को खाली करें जिसे सरकार ने स्वयं उन्हें दिया है! अब इस से बड़ा अपमान क्या हो सकता है!
 ज्ञात हो कि यह जमीन 90 बर्षों के लिए विभागीय लीज पर स्व. गढ़वाली को दी गयी थी लेकिन 90 बर्ष व्यतीत होने के बाद इस लीज को उनके परिजनों द्वारा रिन्यू नहीं करवाया गया जिसके कारण यह स्थिति आ गयी है , क्योंकि हर 30 साल में जमीन के पट्टे का नवीनीकरण करवाना होगा पर उनके दोनों बेटों ने लीज के पट्टे का नवीनीकरण नहीं करवाया! अब दोनों बेटों की भी मौत हो चुकी है! लीज के पट्टे का गढ़वाली जी के वारिसों के नाम नवीनीकरण न होने से वन विभाग ने उन्हें अतिक्रमणकारी माना है ! क्योंकि गढ़वाली जी के पुत्र स्वर्ग सिधार गए हैं इस परिवार में अब कोई ऐसा नहीं बचा है कि जो कागजों को लेकर दौड़ – भाग कर सके!

प्रदेश के वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने बताया कि यह मामला पूरी तरह उनके संज्ञान में आया है लेकिन इस से सम्बन्धित कागजात व वन विभाग द्वारा भेजे गए नोटिस की प्रतिलिपि उन्हें प्राप्त नहीं हुई है ! अगर वह मिल जायेगी तो वे इस सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी से वार्ता करेंगे व इस समस्या के समाधान के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे!
Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES