Saturday, October 19, 2024
HomeUncategorizedचिलियानौला गांव की धाविका कुमारी गरिमा जोशी के इलाज हेतु मुख्यमंत्री राहत...

चिलियानौला गांव की धाविका कुमारी गरिमा जोशी के इलाज हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष से १३ लाख १० हजार अवमुक्त!

देहरादून 29 अगस्त, 2018(हि. डिस्कवर)
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा अल्मोड़ा के चिलियानौला गांव की धाविका कुमारी गरिमा जोशी के ईलाज में आये कुल खर्च 13 लाख 10 हजार रूपये की धनराशि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से दी गई है। यह धनराशि गरिमा जोशी के पिता को चिकित्सा अधीक्षक इण्डियन स्पाइनल इंज्यूरीस सेंटर, नई दिल्ली को उपलब्ध कराने के लिए दी जा रही है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि गरिमा जोशी शीघ्र ही एथलीट के ट्रैक पर वापस लौटेगी।
 मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कुछ दिनों पूर्व बेंगलुरू में अस्पताल में भर्ती कुमारी गरिमा जोशी से मिलने गये थे। जहाँ उन्होंने उनका इलाज कर रहे डाॅक्टरों से विचार विमर्श किया था। उन्होंने गरिमा को राज्य सरकार की ओर से हर सम्भव सहायता और उचित इलाज के प्रति आश्वस्त किया था।
गौरतलब है कि अल्मोड़ा की गरिमा जोशी राष्ट्रीय स्तर की 10 किलोमीटर दौड़ में भाग लेने बेंगलूरू गई थी जहां सड़क हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। पूर्व में इस रेस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए भी मुख्यमंत्री द्वारा गरिमा जोशी को 25 हजार रूपये की सहायता उपलब्ध कराई गई थी।
Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES