मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने नैनी-दून जनशताब्दी ट्रेन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल का आभार जताया।
गढ़वाल व कुमायूं के बीच लाईफ लाईन बनेगी नैनी-दून जनशताब्दी।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री पीयूष गोयल का उत्तराखण्डवासियों की ओर से आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आॅल वेदर रोड़, ऋषिकेश-कर्णपयाग रेल परियोजना के बाद यह रेल सेवा, रक्षाबंधन से एक दिन पूर्व केंद्र सरकार द्वारा उत्तराखण्ड को दी गई एक और बड़ी सौगात है। काठगोदाम व देहरादून के बीच एक और रेल सेवा शुरू करने से उत्तराखण्ड के लोगों की एक बड़ी मुराद पूरी हुई है। यह रेल सेवा, गढ़वाल व कुमायूं के बीच सम्पर्क का विस्तार करते हुए राज्य के लोगों के लिए लाईफ लाईन साबित होगी। इससे पर्यटन के साथ ही व्यावसायिक गतिविधियों में भी विस्तार होगा।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र को भी नैनी-दून जनशताब्दी एक्सपे्रस रेल सेवा के शुभारम्भ पर काठगोदाम जाना था परंतु मौसम खराब होने के कारण वे नहीं जा पाए। मुख्यमंत्री ने नैनी-दून जनशताब्दी एक्सपे्रस रेल सेवा पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि ‘‘अटल जी ने बनाया – मोदी जी संवारेंगे’’ के वादे को पूरा करते हुए प्रधानमंत्री जी ने हमेशा उत्तराखण्ड को प्राथमिकता दी। प्रदेश में शुरू किए गए प्लास्टिक इंजीनियरिंग संस्थान ‘सीपैट’ में कोर्स कर हमारे युवाओं को 100 प्रतिशत प्लेसमेंट मिलेगा। ड्रोन एप्लीकेशन सेंटर व साईबर सिक्योरिटी सेंटर की स्थापना से हमारे युवा ड्रोन एप्लीकेशन व साईबर सिक्योरिटी के कोर्स कर रोजगार प्राप्त कर सकेंगे। प्रदेश के लिए स्वीकृत की गई 1500 करोड़ की जैविक खेती की योजना, किसानों की आय को दोगुना करने में महत्वपूर्ण साबित होगी। उड़ान योजना के तहत हेलीकाप्टर सेवाओं से कनेक्टीवीटी बढ़ेगी जिससे निवेश के लिए उद्यमी आकर्षित होंगे। जन औषधि केंद्रों के माध्यम से जनसामान्य को सस्ती दवाईयां उपलब्ध हो रही हैं। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन के लिए देहरादून का चयन किए जाने से पूरे विश्व का ध्यान देवभूमि उत्तराखण्ड की योग परम्परा की ओर गया।
ज्ञात हो कि रक्षाबन्धन के पवित्र त्यौहार के मौके पर रेल मंत्रालय भारत की ओर से उत्तराखण्ड वासियों को नैनी-दून जनशताब्दी एक्सपे्रस का तोहफा दिया है। इस नायाब तोहफे से उत्तराखण्ड वासियों द्वारा भारत सरकार एंव रेल मंत्रालय को विशेष बधाई दी है। इस रेल सेवा से कुमायू एवं गढवाल दोनो मण्डलों के बीच रेल से आवागमन हो सकेगा। इस रेल सेवा को उत्तराखण्ड वासियों के लिए लाने मे सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी एवं युवा सांसद राज्यसभा अनिल बलूनी के अथक प्रयास रहे जिससे यह रेल सेवा शनिवार को धरातल पर आई। भारी बारिश के बीच शुरू हुई इस रेल सेवा को लेकर लोगों मे विशेष उत्साह देखा गया। नैनी—दून जनशताब्दी रेल सेवा का शुभारम्भ केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल द्वारा वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया गया। काठगोदाम स्टेशन से सांसद भगत सिह कोश्यारी, सांसद राज्यसभा अनिल बलूनी तथा विधायक बंशीधर भगत, संजीव आर्य, दीवान सिह विष्ट, रामसिह कैडा, नवीन दुम्का, पुष्कर धामी, पूर्व सांसद बच्चीसिह रावत तथा बलराज पासी ने हरी झण्डी दिखाकर रेल को राजधानी देहरादून के लिए रवाना किया। केन्द्रीय रेल मंत्री ने वीडियो कांफे्रसिंग के जरिये अपने सम्बोधन में उत्तराखण्ड वासियों को रेल सेवा और रक्षा बन्धन की बधाई देते हुये कहा कि काठगोदाम से रेल प्रातः 5ः15 बजेे देहरादून तथा देहरादून से 4ः15 बजे रवाना होकर काठगोदाम के लिए रवाना होगी।
बहरहाल इस रेल को अगर राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी की देन माना जाय तो कोई दोराय नहीं होगी शायद अनिल बलूनी अब तक के ऐसे पहले सांसद हैं जिन्होंने मात्र कुछ ही महीनों में अपने प्रदेश वासियों को इतना अमूल्य तोहफा दिया है! प्रथम दृष्टा देखा जाय तो यह रेल हाई कोर्ट को देखते हुए बिशेष रूप से समय श्रेणी तय की गयी लगती है!
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.