Monday, December 1, 2025
HomeUncategorized22 साल की राजनीतिक मशक्कत यहाँ पहुंचा हूँ! देश पर 28 अरब...

22 साल की राजनीतिक मशक्कत यहाँ पहुंचा हूँ! देश पर 28 अरब का कर्जा- इमरान खान

लाहौर १८ अगस्त २०१८ (हि. डिस्कवर)

सुप्रसिद्ध क्रिकेटर व तहरीके इन्साफ पार्टी के अध्यक्ष व वर्तमान में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने इमरान खान ने अपनी संसद के पहले भाषण में कहा है कि देश पर २८ अरब का कर्जा चढाने वाले, देश को लूटने वाले व देश का पैंसा विदेशी बैंकों में रखने वालों को नहीं बख्शेंगे! उन्होंने कहा कि हम वो तब्दीली लायेंगे जिसके लिए ७० साल से देश तरस रहा था! ये मेरा वादा है कि किसी किस्म का एनआर ओ ऐसे डकैतों को नहीं दूंगा!

इमरान खान ने कहा मैं २२ साल की जद्दोजहद के बाद यहाँ पहुंचा हूँ, मेरा पॉलिटिक्स में कोई बाप नहीं था न ही किसी मिलिट्री डिटेक्टर ने मुझे पाला है ! मैं सिर्फ एक ही पोलिटिशियन को अपना आदर्श मानता हूँ जिन्होंने ४० साल की राजनीतिज्ञ जद्दोजहद की और वो हैं पहले बजीरे-आजम मुहम्मद साहब जिन्ना!

उन्होंने कहा कि मैं २०१३ में चार हलके खुलवाने की बात कर रहा था लेकिन इन्होने ये नहीं खोले हमें अदालतों के चक्कर काटे! १२६ दिन का धरना दिया और जुडिशियल जजमेंट आया कि ढाई करोड़ वोट मिसिंग थी किसी ने तब एक्शन नहीं लिया! तब हम अपने मुल्क में साफ़ सुथरा इलेक्शन चाहते थे! अब हम अपने चुनाव में ऐसी पारदर्शिता लायेंगे जिसे सब उसी तरह देखेंगे जैसे क्रिकेट के मैदान में दिखता है! हम भ्रष्टाचार को बिलकुल बर्दास्त नहीं करेंगे जितने भी हमारे बच्चों के मुंह से रोजी-रोटी, शिक्षा, स्वास्थ्य व बेहतरीन भविष्य लूट ले गए और अपने बैंक भर गए उन्हें हम कतई नहीं बख्शेंगे! उन्होंने विपक्षियों को कहा कि देश में तब्दीली लाने का वायदा किया है वह अब आयेगी!

इमरान खान ने कहा कि वे किसी से कर्जा नहीं लेंगे बल्कि यहीं हम पैंसा इकट्ठा कर यहाँ के नौजवानों का भविष्य सुधारने उन्हें नौकरी देने पर लगायेंगे! उन्होंने विपक्ष को कहा कि वो चाहें जितना मर्जी शोर करें उन्हें किसी भी कीमत पर एनआरओ नहीं मिलेगा! उन्हें धरना देना है तो हम उन्हें जगह भी मुहैय्या करवाएंगे और साथ में खाना भी भिजवाएंगे लेकिन एनआरओ किसी भी कीमत पर नहीं देंगे! अब तक जितना देश का पैंसा ये लुटेरे लुटे हैं उसको वापस लायेंगे!

इससे पूर्व इमरान खान ने वाजपेयी जी के निधन पर दुख व्यक्त किया है! इमरान खान ने अपने एक संदेश में अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी राजनीति के एक बड़े व्यक्तिव थे. भारत और पाकिस्तान के रिश्तों को लेकर उनके कामों और प्रयासों को भुला नहीं सकते. विदेश मंत्री के रूप में श्री वाजपेयी ने भारत-पाक संबंधों में सुधार की ज़िम्मेदारी ली थी.

आपको बता दें कि आज इमरान खान ने प्रधानमन्त्री पद की शपथ लेने के बाद यह सब बातें स्पीकर को संबोधित करते हुए कही वहीँ दूसरी ओर भारत के सुप्रसिद्ध क्रिकेटर व  पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर, कपिल देव व नवजोत सिंह सिद्धू को इस अवसर पर न्यौता दिया गया था! नवजोत सिंह सिद्धू भले ही इस अवसर पर पाकिस्तान पहुँच गए हैं लेकिन सुनील गावस्कर ने इमरान खान को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे इंग्लैंड में क्रिकेट सीरिज में ब्यस्त होने के कारण शरीक नहीं हो पायेंगे!

बहरहाल पाकिस्तान के प्रधानमन्त्री इमरान खान के आज दिए गए भाषणों को अगर आधार मान लिया जाय तो उससे यह स्पष्ट लग रहा है कि वे हथियारों और हिंसा की जगह पकिस्तान में शिक्षा और रोजगार को प्राथमिकता के आधार पर देख रहे हैं और इसीलिए नौजवानों को उन्होंने नए पाकिस्तान की परिकल्पना में शरीक करने की बात रखी है! उम्मीद है कि ऐसे में भारत पाकिस्तान की सीमा पर तनाव कम होगा और दोनों देशों के सम्बन्ध सुधरेंगे!

 

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES