Monday, July 14, 2025
HomeUncategorizedस्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कवि सम्मेलन में शमां बांधा।

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कवि सम्मेलन में शमां बांधा।

देहरादून 14 अगस्त, 2018(हि. डिस्कवर)
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जुगमन्दर प्रेक्षागृह (टाउन हॉल), नगर निगम में आयोजित कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित कवि एवं शायरों को शाल भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि कवि एवं शायरों ने अपनी रचनाओं से सदैव समाज को नई दिशा देने का कार्य किया है। इस प्रकार के आयोजनों से युवाओं में देश प्रेम की भावना भी बलवती होती है।
इस अवसर पर जिन कवि/शायरों ने अपनी रचनायें प्रस्तुत की उनमें जनाब वसीम बरेलवी, संतोष आनंद, डॉ. अरूण जैमिनी, जनाब अफजल मंगलोरी, डॉ. सरीता शर्मा, डॉ. अर्जुन सिसोदिया,  सुदीप भोला, डॉ. अतुल शर्मा, श्रीमती नीता कुकरेती,  इंद्र िंसह नेगी,  विरेन्द्र ड़ंगवाल, राजेन्द्र बहुगुणा एवं प्रो0 सुमिता प्रवीण सम्मिलित थे। उपस्थित कवियों एवं शायरों ने देश प्रेम व सामाजिक सरोकारों से सम्बंधित रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध  किया।  कार्यक्रम में सचिव संस्कृति, दिलीप जावलकर ने भी उपस्थित कवियों एवं शायरों का सम्मान किया।
इस अवसर पर विधायक श्री गणेश जोशी, भाजपा मंत्री श्री सुनिल उनियाल ‘गामा‘, निदेशक संस्कृति श्रीमती बीना भट्ट सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES