Friday, November 22, 2024
HomeUncategorizedकार्मिकों को केन्द्र के समान वेतन भत्तों की मांग को कैबिनेट में...

कार्मिकों को केन्द्र के समान वेतन भत्तों की मांग को कैबिनेट में लायेंगे- प्रकाश पन्त

देहरादून 05 अगस्त, 2018(हि. डिस्कवर)
वित्त मंत्री प्रकाश पंत की अध्यक्षता में सचिवालय में शासन के अधिकारियों व उत्तराखण्ड अधिकारी-कर्मचारी समन्वय मंच के पदाधिकारियों के मध्य बैठक हुयी। बैठक के दौरान उत्तराखण्ड अधिकारी-कर्मचारी समन्वय मंच के 07 सूत्रीय मांग पत्र पर चर्चा हुयी।
बैठक में यू-हैल्थ कार्ड की सुविधा, समन्वय मंच की मांगों के अनुरूप किये जाने पर सहमति बनी। यू-हैल्थ कार्ड पर समन्वय मंच के सुझावों के अनुरूप सुविधाएं उपलब्ध कराने पर समन्वय मंच द्वारा राज्य सरकार का आभार प्रकट किया गया।
बैठक के उपरान्त कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत ने मीडिया से अनौपचारिक वार्ता के दौरान बताया कि प्रदेश के कार्मिकों को केन्द्र के समान वेतन भत्तों की मांग पर प्राप्त समन्वय मंच के सभी सुझावों को विचारोपरांत कैबिनेट में लाने का फैसला लिया गया। इसके साथ ही बैठक में इस बात पर भी सहमति बनी कि स्थानान्तरण एक्ट में कार्मिकों को सेवानिवृत्ति के अन्तिम वर्ष में एच्छिक स्थान पर स्थानान्तरण का प्रावधान, पुरानी पेंशन व्यवस्था, ए0सी0पी0 के रूप में पदोन्नत वेतनमान एवं अर्हकारी सेवा शिथिलिकरण की पूर्ववर्ती व्यवस्था जैसी मांगों पर सम्यक् विचारोपरांत निर्णय लिया जाएगा।
बैठक में मुख्य सचिव  उत्पल कुमार एवं सचिव वित्त अमित नेगी सहित उत्तराखण्ड अधिकारी-कर्मचारी समन्वय मंच के मुख्य संयोजक नवीन काण्डपाल, सचिव संयोजक सुनील दत्त कोठारी, संयोजक  हरीश नौटियाल, रमेश चन्द्र रमोला, पूर्णानन्द नौटियाल एवं अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES