Friday, November 22, 2024
HomeUncategorizedउत्तराखंड में क्रिकेट के बेहतर भविष्य के लिए सभी एक मंच पर...

उत्तराखंड में क्रिकेट के बेहतर भविष्य के लिए सभी एक मंच पर आयें क्रिकेट संघ- मुख्यमंत्री!

देहरादून 30 जुलाई, 2018(हि. डिस्कवर)
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मुख्यमंत्री आवास में बीसीसीआई के प्रो0रत्नाकर शेट्टी, राहुल जोहरी एवं रचित मेहरोत्रा ने भेंट की। बीसीसीआई के सदस्यों ने बताया कि उत्तराखण्ड में क्रिकेट की गतिविधियों के संचालन के लिये मंगलवार को कान्सेंस कमेटी की बैठक की जायेगी। उन्होंने कहा कि अगले एक साल में उत्तराखण्ड के प्रत्येक जिलों में जाकर युवाओं के क्रिकेट टेलेन्ट को देखा जायेगा। युवा प्रतिभाओं को उभारने में राज्य सरकार का पूरा सहयोग किया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड के युवाओं का क्रिकेट में जुनून है। प्रतिभाओं को आगे लाने की जरूरत है। क्रिकेट के लिए अच्छा प्लेटफार्म एवं कोच मिल जायेंगे। प्रदेश से काफी युवा राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट जगत में ख्याति प्राप्त कर सकते है। क्रिकेट में प्रतिभाओं को आगे लाने में राज्य सरकार की ओर से बीसीसीआई को पूरा सहयोग दिया जायेगा। मुख्यमंत्री  ने राज्य के सभी क्रिकेट संघों से अपील की है कि उत्तराखण्ड में क्रिकेट के बेहतर भविष्य के लिए सभी एक मंच पर आगे आए। जिससे राज्य को बीसीसीआई से पूर्णतया मान्यता मिल जाए।
Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES