Friday, November 22, 2024
Homeलोक कला-संस्कृतिएक सप्ताह के भीतर अध्यापकों की मांग से सम्बन्धित प्रस्ताव निदेशालय भेजे...

एक सप्ताह के भीतर अध्यापकों की मांग से सम्बन्धित प्रस्ताव निदेशालय भेजे प्राचार्य- डॉ. धन सिंह रावत

देहरादून  30  जुलाई,  2018 (हि. डिस्कवर)
प्रदेश के सहकारिता, उच्च शिक्षा, दुग्ध विकास एवं प्रोटोकाॅल राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) डाॅ0 धन सिंह रावत ने विधान सभा सभाकक्ष में उच्च शिक्षा विभाग के डिग्री काॅलेजों में प्रवेश के सम्बन्ध में आने वाली समस्याओं के सम्बन्ध में बैठक की। इस बैठक में कुलपति एवं प्राचार्य उपस्थित थे।
उन्होंने कहा कि सबको  शिक्षा, अच्छी शिक्षा के उद्देश्य से नियम बनाये जायंेगा। किसी को शिक्षा से वंचित नहीं रखा जायेगा। प्रवेश सम्बन्धी समस्या को देखते हुए यह निर्णय लिया गया कि परास्नातक स्तर पर जहाँ भी आवश्यकता होगी 5 से 10 प्रतिशत सीटों की वृद्धि की जायेगी। स्नातक स्तर पर 30 से 40 प्रतिशत सीटों की वृद्धि की जायेगी। कुमायूॅ विश्वविद्यालय से सम्बन्धित काॅलेज में सीटों से सम्बन्धी विशेष समस्या आ रही थी। इस समस्या को दूर करने के निर्देश दिये गये। शिक्षा में सभी को अवसर प्रदान करने के लिए, स्वपोषित एवं संध्याकालीन जैसे विकल्पों पर भी विचार किया जायेगा। टीचरों के रिक्त पदों के सम्बन्ध में कहा गया कि आयोग द्वारा असिस्टेंड प्रोफेसर मिलने तक, संविदा एवं अंशकालिक शिक्षक पढ़ायेंगे। जिन-जिन विषयों में टीचरों की मांग है उसके सम्बन्ध में प्रस्ताव बनाकर प्राचार्य एक सप्ताह के भीतर निदेशालय भेजेंगे। इसके अतिरिक्त समस्त प्राचार्यों की डी.पी.सी. जल्द कराने के निर्देश दिये गये।
बैठक में कहा गया जिन महाविद्यालयों में निर्धारित सीटों के अनुपात में सीटें खाली हैं, वहाँ आॅफलाइन प्रवेश की व्यवस्था की जायेगी। इस वर्ष 95 प्रतिशत  छात्रों का आॅनलाइन प्रवेश कराना उल्लेखनीय उपलब्धि है। पहली बार सत्र का नियमन हुआ है।
मंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड पहला राज्य है, जिसने लिंगदोह सिफारिशों में संशोधन किया है। पूरे सत्र, 180 दिन पढ़ाई की व्यवस्था होगी। छात्रहितों को देखते हुए सत्र नियमन पर विशेष बल दिया गया।
इस अवसर पर सचिव उच्च शिक्षा अशोक कुमार, संयुक्त निदेशक डाॅ.जे.सी. घिल्डियाल, कुलपति श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय, यू.एस.रावत, कुलपति कुमाऊ विश्वविद्यालय डी. के. नौडियाल, सी.ओ.ई. कुमाऊ विश्वविद्यालय संजय पन्त, सी.ओ.ई. उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय डाॅ. पी.डी.पन्त एवं महाविद्यालयों के प्राचार्य मौजूद थे।
Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES