Friday, November 22, 2024
HomeUncategorizedश्रीदेव सुमन के शहादत दिवस पर मना हरेला। नागथात इंटर कालेज के...

श्रीदेव सुमन के शहादत दिवस पर मना हरेला। नागथात इंटर कालेज के छात्रों ने किया वृक्षारोपण।

श्रीदेव सुमन के शहादत दिवस पर मना हरेला। नागथात इंटर कालेज के छात्रों ने किया वृक्षारोपण।

देहरादून 26 जुलाई 2018 (हि. डिस्कवर)
आज राजकीय आदर्श इन्टर कालेज नागथात में श्रीदेेव सुमन के शहादत दिवस पर चुरानी राजि. सिविल सोयम वन प्रभाग कालसी के सहयोग से वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।  वृक्षारोपण से पहले अपने सम्बोधन में अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष इन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि जिस तरह से ग्लोबल वार्मिंग बढ़ रही है, पीने के पानी का संकट बढ़ने लगा है तो इससे बचने का सबसे पहला है कि धरती का हरित आवरण बढाया जाय। इसके साथ वर्षा के पानी को संरक्षित किया जाय ताकि भूजल स्तर बढ़ सके। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि पेड़ लगाना तो महत्वपूर्ण है ही इससे ज्यादा महत्वपूर्ण ये है कि उसकी ठीक से देखरेख भी की जाय।विद्यालय के प्रधानाचार्य आर बी सिंह ने श्रीदेव सुमन की शहादत पर प्रकाश डाला, चुराणी राजि के रेंज अधिकारी आनंद रावत ने पौध तैयार करने से लेकर रोपण तक की प्रक्रिया के बारे में समझाया।

इस अवसर पर  गिरीश चन्द्र उनियाल प्रवक्ता अंग्रेजी,  दिनेश चौहान प्रवक्ता रसायन,  धूम सिंह नेगी प्रवक्ता अर्थशास्त्र,  नरेन्द्र सिंह मनवाल प्रवक्ता भूगोल,  लखपत सिंह प्रवक्ता गणित, श्रीमती निधि खत्री प्रवक्ता भौतिक  बृजेश आर्य, श्रीमती सुमन बहुखण्डी, श्रीमती सुचेतना,  प्रदीप लाल, संजना नौटियाल, शमसेर सिंह चौहान पूर्व प्रधान, दिलेराम जोशी,  गम्भीर नेगी, जसबीर चौहान सहित वन विभाग के कर्मचारी व छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES