Saturday, March 15, 2025
Homeउत्तराखंडग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के विकास के लिए 9 योजनाओं पर लगी मुहर

ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के विकास के लिए 9 योजनाओं पर लगी मुहर

देहरादून। ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के विकास के लिए नौ योजनाओं को मंजूरी दी गई है। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी की अध्यक्षता में आयोजित हुई गैरसैंण विकास परिषद की बैठक में इन योजनाओं पर मुहर लगाई है। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी की अध्यक्षता में सोमवार को गैरसैंण विकास परिषद की बैठक हुई। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने गैरसैंण क्षेत्र के विकास के लिए अधिकारियों को कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान परिषद के सदस्यों ने बताया कि पिछली बोर्ड बैठक में मंजूर योजनाओं की दूसरी किस्त अभी तक अवमुक्त नहीं हो पाई है। विधानसभा अध्यक्ष ने इन सभी योजनाओं की समीक्षा करने के बाद अधिकारियों को दूसरी किस्त के प्रस्ताव तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

इस दौरान वर्ष 2022- 23 में प्रस्तावित कार्यों को भी मंजूरी दी गई। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि गैरसैंण के बुनियादी ढ़ांचे को मजबूत करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि परिषद की ओर से इसके लिए कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गैरसैंण के विकास के लिए स्वयं सहायता समूहों एवं युवाओं को जोड़ने की जरूरत है। बैठक में कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल, द्वाराहाट विधायक मदन सिंह बिष्ट, नगर पालिका अध्यक्ष पीएस रावत, अपर सचिव अहमद इकबाल, अपर सचिव उदय राज, ललित नारायण मिश्र, डीके कोठारी आदि मौजूद रहे।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES