चमोली गढ़वाल 24 अप्रैल 2021 (हि. डिस्कवर)
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत हेलीकॉप्टर द्वारा सेना हैैलीपेड जोशीमठ पहुँचे इस दौरान उन्होंने सुमना में भारत चीन सीमा को जोड़ने वाली सड़क पर गिरे ग्लेशियर का हवाई सर्वेक्षण किया । उन्होंने कहा कि सेना, जिला प्रशासन व आईटीबीपी और एनडीआरएफ सहित बीआरओ वहां पर युद्ध स्तर पर रेस्क्यू का कार्य कर रही है । आठ लोगों के मरने की सूचना है 6 शव मिल चुके हुए हैं जबकि 4 लोग घायल बताए जा रहे है।
शुक्रवार को लगभग 4 बजे तिब्बत चाइना बॉर्डर पर ग्लेशियर सुमना – रिमखिम सड़क पर सुमना से लगभग 4 किमी दूर एक स्थान पर टूटा । यह जोशीमठ – मलारी- गिरथिडोबला – सुमना- रिमखिम क्षेत्र में स्थित है।
ज्ञात हो कि यहाँ सड़क निर्माण कार्य के लिए पास में एक बीआरओ टुकड़ी और दो श्रमिक शिविर मौजूद हैं। एक सेना शिविर सुमना से 3 किलोमीटर (बीआर सुमना डिटेल से लगभग 1 किलोमीटर छोटा) स्थित है। इस क्षेत्र में पिछले 5 दिनों से भारी बारिश और हिमपात हुआ है और अभी भी जारी है।
भारतीय सेना द्वारा तुरंत बचाव अभियान शुरू किया गया। 291 मजदूरों को सुरक्षित बचा लिया गया है और अब वे आर्मी कैंप में हैं। जबकि वर्तमान में 384 लोगों के सुरक्षित निकाले जाने की खबर है। दोनों शिविरों में अन्य मजदूरों का पता लगाने के लिए बचाव अभियान जारी है। अब तक दो शव बरामद किए गए हैं।