Tuesday, January 20, 2026
HomeUncategorizedबैंक ऑफ बड़ौदा के तीसरी तिमाही के शुद्ध लाभ में 75 प्रतिशत...

बैंक ऑफ बड़ौदा के तीसरी तिमाही के शुद्ध लाभ में 75 प्रतिशत का उछाल

नयी दिल्ली।  सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने वर्ष 2022-23 में गत दिसंबर को समाप्त तीसरी तिमाही में 75 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,853 करोड़ रुपये शुद्ध लाभ दिखाया है। इससे पिछले वर्ष इसी तिमाही का लाभ 2,197 करोड़ रुपये था।

बैंक की तिमाही वित्तीय रिपोर्ट के अनुसार दिसंबर 2022 के अंत में उसका कारोबार सालाना आधार पर 18.5 प्रतिशत बढ़ कर 20,73,385 करोड़ रुपये रहा। बैंक के परिचालन लाभ में आलोच्य तिमाही के दौरान 50 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी और यह 8,232 करोड़ रुपये रहा। बैंक ने परिसम्पत्तियों यानी कर्जों की गुणवत्ता में सुधार किया है जिससे उसकी सकल अवरुद्ध परिसम्पत्तियां (एनपीए) एक तिमाही पहले के 5.31 प्रतिशत की तुलना में घट कर 4.53 प्रतिशत पर आ गयीं। शुद्ध एनपीए इसी दौरान 1.16 प्रतिशत से घट कर 0.99 प्रतिशत रहीं।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES