Friday, November 22, 2024
HomeUncategorized72वें स्वंतत्रता दिवस पर बोले डॉ निशंक-हरिद्वार लोकसभा में सबसे अधिक विकास...

72वें स्वंतत्रता दिवस पर बोले डॉ निशंक-हरिद्वार लोकसभा में सबसे अधिक विकास कार्य!

देहरादून 15 अगस्त 2018 (हि. डिस्कवर)

पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार के सांसद डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने समस्त देश एवं प्रदेश वासियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दी है | उन्होंने कहा कि हम उत्तराखंड वासियों को गर्व है अपने वीर जवानों पर । साथ ही साथ इस बात का भी हमें गर्व है कि हमारे उत्तराखंड के जवान और यहां के लोग भारत भूमि के साथ-साथ पूरे विश्व में अपनी वीरता का लोहा मनवा चुके हैं । हमें यह भूलना नहीं चाहिए कि हम लोग भारतवर्ष और पूरी दुनिया के लिए पैदा हुए हैं और भारत इस विश्व में विश्व गुरु है और विश्व गुरु का भाल यानी माथा मेरा उत्तराखंड है।

डॉ निशंक मॉरिशस में होने वाले विश्व हिंदी सम्मेलन में प्रतिनिधिमंडल के साथ शिरकत करने हेतु भारत से रवाना हो गए हैं । उन्होंने कहा कि मॉरिशस में तीसरी बार विश्व हिंदी सम्मेलन होने जा रहा है पूरी दुनिया के लोग वहां पर मिलकर हिंदी पर चर्चा करेंगे । उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का गर्व और सुख है कि पूरी दुनिया हिंदी के प्रति बहुत आकर्षित हो रही है और उन्हें मैंने पहले भी तमाम देशों में प्रवास करने के बाद निकटता से देखा की जिस तरह से विदेशों में हिंदी के प्रति यहां की सभ्यता संस्कृति के प्रति लोगों में जो रुचि बढ़ी है वह वास्तव में गौरवान्वित करने वाली है ।
मॉरीशस में जो विश्व हिंदी सम्मेलन होने वाला है इसमें देश के माननीय प्रधानमंत्री जी भी सम्मिलित होंगे एवं सुषमा स्वराज जी के नेतृत्व में यह सब कार्य होगा और यह अपने आप में एक इतिहास होगा ।
साथ ही साथ इस कार्यक्रम के अलावा वहां के अनेकों स्थानों पर मेरे स्पर्श गंगा व हिमालय अभियान को लेकर कार्यक्रम लगे हैं जिनमें मुझे सम्मिलित होना है। मॉरीशस के अलावा ओमान, कतर, बहरीन में भी मेरे इन अभियानों को लेकर कार्यक्रम होने हैं और मुझे खुशी है कि वहां के लोग भी इन अभियानों से जुड़े हैं एवं वे भी पर्यावरण संरक्षण को लेकर लगातार जागरूक है ।मुझे इस बात की खुशी है कि मॉरीशस ऐसा देश है जो कहता है कि हमारी रगों में हिंदुस्तान का खून बहता है ऐसा उनके राष्ट्रपति जी ने कहा है ।वहां के लोग हिंदी को बहुत ही प्रमुखता से पसंद करते हैं।

डॉ निशंक ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मेरी पार्टी और यहां की महान जनता ने मुझे हरिद्वार लोकसभा की सेवा के लिए चुना और इसके लिए में सदैव आभारी रहूंगा । आजादी के बाद से अब तक जो काम हरिद्वार लोकसभा में नहीं हुए होंगे उन कामों के साथ-साथ 20 से 25 हजार करोड़ के काम इस समय हम ने किए हैं ।जिसमें कि केंद्र सरकार का बहुत बड़ा सहयोग रहा है । फिर चाहे वह सिंचाई, पेयजल, नमामि गंगे ,पुल, पुलिया, एयरफोर्स ,शिक्षण संस्थान या अन्य अनेको परियोजनाएं ऐसी है जो कि अब धरातल पर हमारी सरकार ने उतारी है और उनका काम हो रहा है। माननीय मोदी जी ने कहा था कि अटल जी ने बनाया और हम संवारेंगे और माननीय मोदी जी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश को संवारने का काम लगातार किया गया है । रही बात उत्तराखंड एवं हरिद्वार में बांग्लादेशी घुसपैठियों की तो मैंने इस विषय को बहुत ही गंभीरता से लिया है एवं इसके लिए मैं मुख्यमंत्री जी को भी पत्र लिखूंगा और मैंने जिला प्रशासन को भी यह निर्देश दिए हैं कि युद्ध स्तर पर इन घुसपैठियों की जांच की जाए और उन्हें चिन्हित कर इन्हें इस देव भूमि और हमारे राष्ट्र की सीमाओं से बाहर किया जाए क्योंकि यह विदेशी घुसपैठिए हैं।

डॉ निशंक ने एक सवाल के जवाब में कहा कि माननीय मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने लगातार देश का नाम विश्व स्तर पर ऊपर किया है और राष्ट्रीय स्तर पर माननीय मोदी जी के इन विकास कार्यों के कारण जनता के सामने बीजेपी के अलावा कोई विकल्प नहीं है । साथ ही साथ इन विकासकार्यो के कारण हमारे सामने दूर-दूर तक कोई विपक्ष नजर नहीं आ रहा है और जो विपक्ष में है उन सबके अपने अपने निजी स्वार्थ है ।देश के प्रति उनके कोई बड़े विजन नहीं है।पूर्ण बहुमत के साथ दोबारा से सरकार बनाने से कोई भी गठबंधन हमें नहीं रोक सकता है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES