Wednesday, January 21, 2026
HomeUncategorizedदेश में लोगों के मोबाइल तक पहुंच गया 5 जी नेटवर्क लेकिन,...

देश में लोगों के मोबाइल तक पहुंच गया 5 जी नेटवर्क लेकिन, मध्य प्रदेश के इस गांव में आज भी मोबाइल नेटवर्क की तलाश में इधर से उधर भटक रहे ग्रामीण

मध्य प्रदेश। देश में 5 जी नेटवर्क लोगों के मोबाइल तक पहुंच गया है, जिससे लोगों के काम भी आसान हो गए हैं, लेकिन सिवनीमालवा तहसील के ग्राम ढेकना में आज भी ग्रामीण मोबाइल में नेटवर्क की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं। गांव में कुछ स्थान ग्रामीणों ने चिन्हित किए है। जहां पहुंचने पर मोबाइल में नेटवर्क मिलता है और ग्रामीण अपने परिचितों से बात कर लेते हैं। गांव में नेटवर्क नहीं होने से ग्रामीण कई महत्वपूर्ण कामों से भी वंचित हो जाते हैं।

ग्रामीण मोबाइल नेटवर्क के लिए घरों की छतों के साथ ही ऊंचे-ऊंचे पेड़ों पर भी चढ़ने से पीछे नहीं हट रहे हैं। इस तरह जान जोखिम में डालकर ग्रामीण रोजाना नेटवर्क की तलाश में जुटे हुए हैं। गांव के दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर मोबाइल स्टैंड लगाये हैं, उन्होंने उन स्थानों को चिन्हित कर स्टैंड लगाये है, जहां मोबाइल में नेटवर्क मिलता है। वहीं नेटवर्क नहीं होने से स्वास्थ्यकर्मियों को भी अपने कामकाज करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाएं भी बेहतर तरीके से नहीं मिल पा रही है। जब इसकी जानकारी प्रशासन को लगी तो गांव में नेटवर्क लाने के लिए पांच मोबाइल टावर लगाने का प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजा गया है। तस्वीरें इस बात की गवाह है कि ग्रामीण तो सक्सेस हो गए मगर गांव में नेटवर्क और इंटरनेट सक्सेस नहीं हो पाया।

नेटवर्क की समस्या के कारण ग्रामीणों को गांव से 10 किलोमीटर दूर जाकर मोबाइल में नेटवर्क तलाशना पड़ रहा है।  ग्रामीणों ने नेताओं और अधिकारियों को कई बार गांव में नेटवर्क के लिए टॉवर लगाने की मांग की, लेकिन इसके बावजूद ग्रामीणों को निराश ही हाथ लगी। मोबाइल नेटवर्क गांव में नहीं होने से समय पर ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES