ऋषिकेश 02 जुलाई 2018 (हि. डिस्कवर)।
20 बीघा क्षेत्र में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने एक नलकूप का शिलान्यास किया ।इस दौरान क्षेत्र के वासियों ने अग्रवाल को धन्यवाद प्रस्तुत कर ख़ुशी जतायी। बीस बीघा क्षेत्र में जिला योजना के अंतर्गत 37 लाख 38 हजार रुपए की लागत से बनने वाले मिनी नलकूप का शिलान्यास उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने विधिवत रूप से भूमि पूजन कर किया।
विधान सभा अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा कि बीस बीघा क्षेत्र मे अधिष्ठापित होने वाले नये नलकूप के बोरिंग से लोगों को काफी राहत मिलेगी। इसके चालू होने से बीस बीघा एवं आस पास के लोगों को पर्याप्त मात्रा में पेयजल प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से कराये जा रहे हैं। लोगों के द्वारा जो मांगे रखी जा रही है। उससे हर संभव पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी जगह में बिना भेदभाव के पारदर्शी तरीके से काम चल रहे है।
इस अवसर पर रवींद्र राणा, प्रवेश कुमार ,जय प्रकाश भटट,गोपाल दत्त थपलियाल ,ममता नेगी ,प्रमिला त्रिवेदी ,सुंदरी कंडवाल ,अनिता प्रधान ,शोभा कोठीयाल , सुमित सेठी,हेमा निमवाल,जानकी भटट, डी एस बडोनी ,जल संस्थान के सहायक अभियंता मनोज डबराल ,पेयजल निगम के जूनियर इंजीनियर गीता रावत,सहायक अभियंता नवीनचंद्र बिष्ट, सहायक अभियंता धीरज नेगी,सहायक अभियंता महेन्द्र जी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।