देहरादून 27 मई 2020 (हि. डिस्कवर)।
यह आंकड़ा सचमुच चौंका देने वाला है क्योंकि विगत 22 मार्च को लॉक डाउन से लेकर अब तक मात्र पिछले 5 दिनों में प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या दोगुनी से ज्यादा हो गयी है।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण अब धीरे धीरे पहाड़ के जनपदों को अपने चपेट में लेता जा रहा है ,नैनीताल जहां सबसे ज्यादा कोरोना मरीजों वाला जिला बन गया , वहीं दो माह तक कोरोना से अछूते रहे टिहरी और पौड़ी में लगातार मरीज बढ़ते जा रहे हैं ।
आज टिहरी से 16 व पौड़ी से 13 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए । 38 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 438 पहुंच गया है, अब आंकड़ों की ही कलाबाजी चल रही है । समाचार लिखे जाने तक जो आंकड़ा अंकित किया जाता है , वह रात होते होते बदल जाता है ।
4 मई से लॉक डाउन में छूट के बाद पहाड़ लौटे प्रवासियों ने उत्तराखंड की शांत वादियों में हलचल मचा दी । ग्रीन जोन का ताज लगाए बैठे जनपद अब कोरोना पीड़ितों की रोज बढ़ती गिनती गिनने वाले बन कर रह गए हैं । यह भी थींक है कि 69 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और जिन 4 की मौत हुई है , उसमे भी अन्य बीमारियों का कारण बताया बदलते सरकारी फैसले से पहाड़ों पर भी कोरोना फैल गया है ।