देहरादून 21 जून 2020 (हि. डिस्कवर)
उत्तराखण्ड में कोरोना का कहर लगातार जारी है। दोपहर 2:30 बजे के हेल्थ बुलेटिन में 23 संक्रमित मिले हैं। जिससे उत्तराखण्ड में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2324 हो गई है।
हेल्थ बुलेटिन दोपहर 2:30 बजे के अनुसार चमोली – 06, टिहरी गढ़वाल – 06, देहरादून – 04,पौडी गढ़वाल – 03, रुद्रप्रयाग – 03, अल्मोड़ा – 01 नए केस पाए गए हैं।
अभी तक उत्तराखण्ड में 1486 मरीज ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। 15 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। जबकि अबतक 27 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
उत्तराखण्ड में कुल कोरोना वायरस COVID-19 एक्टिव संक्रमितों की संख्या 796 है। जो विभिन्न अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहे हैं।
देहरादून में अब कुल 604 केस हो गए हैं, जबकि टिहरी गढ़वाल 376 मामलों के साथ दूसरे नम्बर पर है। वहीं अब नैनीताल 366 केस के साथ तीसरे पायदान पर है। जबकि हरिद्वार में कुल 259 कोरोना संक्रमित हैं।
जबकि अल्मोड़ा में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 138 है। ऊधमसिंह नगर में भी संक्रमितों की कुल संख्या 137 पहुंच गई है। चंपावत में सबसे कम कुल 48 कोरोना संक्रमित मिले हैं।
उत्तराखण्ड में जिलेवार कोरोना संक्रमित को अगर आधार माना जाय तो गढ़वाल मंडल के देहरादून में कोरोना मरीजों की संख्या 604, हरिद्वार में 259, पौड़ी गढ़वाल में 98, उत्तरकाशी में 56, चमोली में 60, टिहरी गढ़वाल में 376, रुद्रप्रयाग में 59 है।
वहीं कुमाऊं मंडल में नैनीताल में कोरोना मरीजों की संख्या 366, उधमसिंहनगर में 137, अल्मोड़ा में 138,
बागेश्वर में 59, पिथौरागढ़ मे 64, चंपावत में 48 है।