Tuesday, October 21, 2025
Homeउत्तराखंड20 लाख करोड़ दुनिया का सबसे बड़ा राहत पैकेज- प्रेम चंद अग्रवाल।

20 लाख करोड़ दुनिया का सबसे बड़ा राहत पैकेज- प्रेम चंद अग्रवाल।

देहरादून 13 मई 2020 (हि. डिस्कवर)

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंगलवार को देश के लिए घोषित 20 लाख करोड़ रुपये के विशेष आर्थिक पैकेज के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया है। अग्रवाल ने कहा कि सभी प्रदेशवासी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत के आत्मनिर्भरता अभियान में उनके साथ हैं।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों से निपटने तथा देश को आत्मनिर्भर बनाने में विशेष आर्थिक पैकेज से नई ऊर्जा का संचार होगा और देश निराशा के माहौल से निकलकर आशा की उमंग लेकर विकास के पथ पर अग्रसर होगा।

उन्होंने कहा कि ये दुनिया का सबसे बड़ा राहत पैकेज है और इससे आत्मनिर्भर भारत की नींव रखी जाएगी।इसमें देश के गरीब, किसान, मध्यमवर्ग व व्यापारी वर्ग के हित शामिल हैं। अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पूरे कोरोना संकट काल के दौरान समय-समय पर अभिभावक के रूप में अपना मार्गदर्शन दिया है।

उन्होंने कहा कि भारत की आत्मशक्ति की इमारत के पांच स्तंभ इकोनॉमी, इंफ्रास्ट्रक्चर, हमारा सिस्टम, डेमोग्राफी एवं डिमांड पर आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होगा।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES