देहरादून 13 मई 2020 (हि. डिस्कवर)
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंगलवार को देश के लिए घोषित 20 लाख करोड़ रुपये के विशेष आर्थिक पैकेज के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया है। अग्रवाल ने कहा कि सभी प्रदेशवासी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत के आत्मनिर्भरता अभियान में उनके साथ हैं।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों से निपटने तथा देश को आत्मनिर्भर बनाने में विशेष आर्थिक पैकेज से नई ऊर्जा का संचार होगा और देश निराशा के माहौल से निकलकर आशा की उमंग लेकर विकास के पथ पर अग्रसर होगा।
उन्होंने कहा कि ये दुनिया का सबसे बड़ा राहत पैकेज है और इससे आत्मनिर्भर भारत की नींव रखी जाएगी।इसमें देश के गरीब, किसान, मध्यमवर्ग व व्यापारी वर्ग के हित शामिल हैं। अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पूरे कोरोना संकट काल के दौरान समय-समय पर अभिभावक के रूप में अपना मार्गदर्शन दिया है।
उन्होंने कहा कि भारत की आत्मशक्ति की इमारत के पांच स्तंभ इकोनॉमी, इंफ्रास्ट्रक्चर, हमारा सिस्टम, डेमोग्राफी एवं डिमांड पर आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होगा।