Tuesday, February 11, 2025
HomeUncategorizedतेरहवीं से लौट रहे लोगों की कार एक्सिडेंट में 2 की मौत...

तेरहवीं से लौट रहे लोगों की कार एक्सिडेंट में 2 की मौत 3 घायल  

उत्तर प्रदेश

आजमगढ़ में गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गोमाडीह गांव के पास ट्रक और कार की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार सवार लोग ओबरा में तेरहवीं में शामिल होकर लौट रहे थे।  बिन्द्रा बाजार निवासी 33 वर्षीय आलोकनाथ के जीजा की तेरही ओबरा में थी। कार से लोग तरहवीं में शामिल होने गए थे। शुक्रवार की रात पांच लोग स्कार्पियो से घर लौट रहे थे। रात करीब डेढ़ बजे गोमाडीह के पास पहुंचते ही ट्रक की कार से टक्कर हो गई। इससे कार सवार आलोक नाथ (33) और 22 वर्षीय उमेश प्रजापति की मौत हो गई।

कार सवार 55 वर्षीय कोदई यादव, 27 वर्षीया दीप शिखा और 25 वर्षीय अंकित सिंह घायल हो गए। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES