मंजू बहुगुणा को यंग उत्तराखंड देगा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड
कुमाऊंनी लोकगायक गीतकार गंभीर दार्मीज गोपाल बाबू गोस्वामी लीजेंड्री सिंगर अवार्ड
यंग उत्तराखंड संस्था ने वर्ष 2024 के लिए घोषित किए उत्तराखंड सिने अवार्ड के नॉमिनी
दिल्ली के श्रीफोर्ट ऑडिटोरियम में 23 अगस्त को होगा भव्य आयोजन
देहरादून (हि. डिस्कवर)
यंग उत्तराखंड संस्था ने 13 यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड-2024 की घोषणा कर दी है। इस बार भी उत्तराखंडी गीत संगीत क्षेत्र में सात और फिल्मों के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ योगदान देने वाले कलाकारों को नौ श्रेणियों में नामंकित किया गया है। जानी मानी चरित्र अभिनेत्री मंजू बहुगुणा को उत्तराखंड लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड और कुमाऊंनी लोकगायक-गीतकार गंभीर दार्मीज को गोपाल बाबू गोस्वामी लीजेंड्री सिंगर अवार्ड सम्मान दिया जाएगा। यह आयोजन 23 अगस्त को नई दिल्ली के श्रीफोर्ट ऑडिटोरिय में होगा।
रविवार को हरिद्वार रोड स्थित एमजे रेजीडेंसी में हुई पत्रकार वार्ता में मुख्य प्रवक्ता अनूप डोबरियाल ने बताया कि संस्था पिछले 12 सालों से लगातार इस अवार्ड सेरेमनी को कर रही है। जिसे इस वर्ष और भी भव्यता प्रदान की गई है। सभी श्रेणियों में नामांकन के लिए विशेषज्ञों के पैनल ने लंबी मशक्कत के बाद हर श्रेणी में टॉप चार से पांच नामांकन चुने हैं। उत्तराखंड पर्यटन विभाग और उत्तराखंड फिल्म डेवलपमेंट बोर्ड इस आयोजन में विशेष सहयोग कर रही है। इस दौरान YUCA के प्रवक्ता अनूप डोबरियाल (महा सचिव, यंग उत्तराखंड), सह प्रवक्ता चन्दर कांत नेगी ( संस्थापक सदस्य ), Rj काव्य ( Founder Oho Radio), विपिन पंवार ( संस्थापक सदस्य ), विक्रम रावत ( कोषध्यक्ष यंग उत्तराखंड), एवं अनुष्का नेगी सदस्य यंग उत्तराखंड उपस्थित रहे।
ये है नामांकन:-
वर्ष 2024 में रिलीज उत्तराखंडी फिल्मों के नामांकन-
सर्वश्रेष्ठ खलनायक
बलदेव राणा-संस्कार, रमेश रावत-कारा एक प्रथा, मोहित झिल्डियाल-दानु भुला
सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता
रमेश रावत-अजाण, विजय वशिष्ठ-रिखुली, राकेश गौड-गढ़ कुमौं, पदमेन्द्र रावत-मीठी मां कू आर्शीवाद
सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री
मंजू बहुगुणा-जोना, पुष्पा जोशी-गढ़ कुमौं, कुसुम चौहान-संस्कार, सुमन गौड-दानु भुला, मीना तिवारी-रिखुली
सर्वश्रेष्ठ छायाकार
गोविंद नेगी-रिखुली, दिलनवाज फारूकी-जोना, हरीश नेगी-असगार, मनोज सती-संस्कार, हरीश नेगी-मोरी गांव की बाट
सर्वश्रेष्ठ कहानी
निशे नाथ-जोना, अनुज जोशी-असगार, सुनील बडोनी-कारा एक प्रथा, जगत किशोर गैरोला-रिखुली
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता
अर्जुन चंद्रा-जोना, अभिनव चौहान-मेरी गांव की बाट, संजय सिलोड़ी-गढ़ कुमौं, के.राम नेगी-अजाण, मोहित घिल्डियाल-मीठी मां कू आर्शीवाद
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री
शिवानी भंडारी-कारा एक प्रथा, अनुष्का पंवार-जोना, अंकिता परिहार-गढ़ कुमौं, मेघा खुगसाल-मीठी मां कू आर्शीवाद, मानवी पटेल-असगार
सर्वश्रेष्ठ फिल्म निर्देशक
अनुज जोशी-असगार, निशे नाथ-जोना, जगत किशोर गैरोला-रिखुली, कांता प्रसाद-मीठी मां कू आर्शीवाद, अनुज जोशी-मेरी गांव की बाट
सर्वश्रेष्ठ फिल्म
रिखुली-जगत किशोर गैरोला, कारा एक प्रथा-प्रणीता बडोनी, जोना-तितली फिल्म्स, असगार-सुमन वर्मा, मीठी मां कू आर्शीवाद-वैभव गोयल
वर्ष 2024 में रिलीज वीडियो गीतों के नामांकन-
सर्वश्रेष्ठ गीतकार:-
आशीष नेगी वखि मेरु गर्गों, मालचंद बड़थ्वाल हाय म्यारा बचपन, नरेन्द्र सिंह नेगी जौला, नन्द लाल भारती चलडा महाराज, विवेक नौटियाल उड़िजा चखुली
सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक
सागर शर्मा-वखि मेरु गौं, पवन गुसाईं/राकेश भट्ट-उड़िजा चखुली, नितेश बिष्ट-सुवा प्रतापा, विशाल शर्मा-झुमकी-झुमकी, नरेन्द्र सिंह नेगी-भाबर नि जौंला
सर्वश्रेष्ठ गायक-
सौरभ मैठाणी-वखि मेरु गौं, संदीप सोनू-सुवा प्रतापा, विवेक नौटियाल-उड़िजा चखुली, नरेन्द्र सिंह नेगी-भाबर नि जौंला, अमित खरे-स्याली मेरी रुकमा
सर्वश्रेष्ठ गायिका
प्रतीक्षा बमराड़ा-भाबर नि जौंला, प्रियंका मेहर-झुमकी-झुमकी, दीपा नागरकोटी-नंदना, ममता आर्य-धारतोली की हिमा, राधा द्विवेदी-सुवा प्रतापा
गीत निर्देशक
राहुल भट्ट-सुवा प्रतापा, अंजली कैंतूरा-झुमकी-झुमकी, सोहन चौहान-हाय मेरा बचपन, दीपक पुल्स-मेरा सैंय्या, कविलास नेगी-भाबर नि जौंला
प्रोडक्शन हाउस
मश्कबीन, भागीरथी फिल्म्स, पहाड़ साउंड बॉक्स, चांदनी एंटरप्राइजेज, यूके फिल्म्स स्टुडियो।