Monday, December 1, 2025
HomeUncategorizedकश्मीर के गुरेज सेक्टर में उत्तराखंड का लाल शहीद !

कश्मीर के गुरेज सेक्टर में उत्तराखंड का लाल शहीद !

ऋषिकेश 8 अगस्त 2018 (हि. डिस्कवर)। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष  प्रेमचंद अग्रवाल ने आज उत्तरी कश्मीर के गुरेज सेक्टर में आतंकी मुठभेड़ में ऋषिकेश के गुमानीवाला  के शहीद हमीर पोखरियाल के घर जाकर उनके परिवार जनों को सांत्वना दी। इस मौक़े पर ही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट भी मौजूद थे
बता दें कि उत्तरी कश्मीर के गुरेज सेक्टर में घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम करते समय मंगलवार को एक आर्मी मेजर और तीन सैनिक शहीद हो गए। राष्ट्रीय रायफल्स के गश्ती दल और घुसपैठिए के बीच बांदीपुरा केगुरेज सेक्टर के गोविंद नल्लाह में यह मुठभेड़ हुई।मुठभेड़ में ऋषिकेश के अंतर्गत भट्टोवाला, गुमानीवाला के 27 वर्षीय हमीर पोखरियाल पुत्र श्री जयेंद्र पोखरियाल ने अपनी जान की बाज़ी दी।
विधानसभा अध्यक्ष ने शहीद के घर पहुँच कर शहीद हमीर पोखरियाल की शहादत पर गहरा शोक व्यक्त किया एवं परिवारजनों को ढांढस बंधाया। शहीद के परिवार जनों ने बताया कि हमीर पोखरियाल 12 गढ़वाल रायफल्स में भर्ती हुए थे एवं अभी 36 राष्ट्र रायफल्स में तैनात थे।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड के इस वीर शहीद ने देश की अखंडता एवं सुरक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर किए।इसके लिए समूचा राष्ट्र उनके प्रति कृतज्ञ रहेगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड वीर जवानों की भूमि है। शहीदों के इस बलिदान को प्रदेश और देश के लोग हमेशा याद रखेंगे।
मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उत्तरी कश्मीर के गुरेज सेक्टर में तैनात ऋषिकेश के गुमानीवाला निवासी भारतीय सेना के जवान हमीर पोखरियाल की शहादत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत की आत्मा की शांति एवं दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।
उत्तराखण्ड के सपूत शहीद जवान हमीर पोखरियाल की शहादत को नमन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी संवेदनाएं शहीद के परिजनों के साथ है। दुःख की घड़ी में पूरा प्रदेश शहीद के परिवार के साथ खडा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार शहीद के परिजनों को हर संभव सहायता प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के वीर सपूत अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने को हमेशा तत्पर रहते हैं। हमें अपने वीर जवानों पर गर्व है।
Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES