Saturday, October 12, 2024
HomeUncategorizedबिलासपुर में भरे जाएंगे सुरक्षा कर्मियों के 100 पद, इच्छुक अभ्यर्थी इस...

बिलासपुर में भरे जाएंगे सुरक्षा कर्मियों के 100 पद, इच्छुक अभ्यर्थी इस दिन कर सकते है आवेदन

बिलासपुर। एसआईएस सिक्योरिटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड बिलासपुर में सुरक्षा कर्मियों के 100 पद भरे जाएंगे। इसके लिए जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू समेत उप रोजगार कार्यालय बंजार में साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी 15 सितंबर को 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू और 16 को उप रोजगार कार्यालय बंजार में साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं।

साक्षात्कार में चयनित अभ्यर्थियों का कार्यस्थल बद्दी, नालागढ़, परवाणू और चंडीगढ़ रहेगा। चयनित अभ्यर्थियों को 17,000 से 19,000 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी मनोरमा देवी ने कहा कि सुरक्षा कर्मी पद के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास और आयु सीमा 21 से 37 वर्ष रखी है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES