Wednesday, March 12, 2025
Homeउत्तराखंडजनपद चम्पावत के डांडा मीनार सड़क हादसे में 03 की मौत। 06...

जनपद चम्पावत के डांडा मीनार सड़क हादसे में 03 की मौत। 06 गंभीर रूप से घायल।

मृतक आश्रितों को 3-3 लाख व घायलों को मिलेगी 50 हजार की आर्थिक सहायता।

◆ नानकमत्ता से बिनवाल गांव जा रहा था मैक्स वाहन।

◆ सूखीढांग-डांडा-मिडार मोटर मार्ग पर स्थित कुलियाल गांव के चामी तोक के पास हुआ

चम्पावत (हि. डिस्कवर)

चंपावत जिले के डांडा मीनार रीठा साहिब सड़क में एक मैक्स के सड़क हादसे में दुर्घटनाग्रस्त होने से 03 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । घायलों को पुलिस एवं स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर रीठा साहिब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दुर्घटना पर अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट करते हुए कहा है कि जनपद चम्पावत के तहसील पाटी के अंतर्गत सूखीढांग-डांडा-मिडार मोटर मार्ग पर सड़क दुर्घटना में 03 लोगों की मृत्यु का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

घटना की सूचना प्राप्त होते ही संबंधित अधिकारियों को त्वरित रूप से राहत एवं बचाव कार्य हेतु निर्देशित किया गया है। घायलों के बेहतर इलाज के लिए समुचित व्यवस्था भी की जा चुकी है। मैं ईश्वर से सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

उन्होंने कहा कि जनपद चम्पावत के तहसील पाटी के अंतर्गत सूखीढांग-डांडा-मिडार मोटर मार्ग पर हुई हृदय विदारक सड़क दुर्घटना के दृष्टिगत मृतकों के आश्रितों को ₹2 लाख एवं घायलों को ₹50 हजार की सहायता राशि दिए जाने की घोषणा करता हूं।

ज्ञात हो कि तीनों मृतकों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह हादसा वाहन संख्या नंबर UK 04 TA, 4777 पाटी तहसील क्षेत्र में सूखीढांग-डांडा-मिडार मोटर मार्ग पर स्थित कुलियाल गांव के चामी तोक के पास हुआ है।

बताया जा रहा है कि मैक्स/बोलेरो में 9 लोग सवार थे, जिसमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

मृतकों के पहचान 

1. चंद्रा देवी पत्नी चिंतामणि ग्राम बिनवाल गांव तहसील पाटी।

2. मनोरथ निवासी गोलडांडा तहसील पाटी।

3. पान सिंह (पुत्र गणेश सिंह) परवाल निवासी परेवा तहसील पाटी है।

घायलों के नाम 

1. रंजीत कुमार (28) पुत्र हर प्रसाद निवासी उगनपुर बहेड़ी यूपी।

2. डालचंद (33) पुत्र दिलीप सिंह निवासी उगनपुर बहेड़ी यूपी।

3. गौरी थ्वाल (12) पुत्री कृष्णा थ्वाल निवासी खन्स्यु जनपद नैनीताल।

4. पार्वती देवी (60) पत्नी रेवा दत्त निवासी खन्स्यु जनपद नैनीताल।

5. भुवन चंद सनवाल (34) पुत्र नारायण दत्त सनवाल निवासी खन्स्यु जनपद नैनीताल।

6. भुवन चंद्र गोला (36) पुत्र कृष्ण चंद्र गोला निवासी गोलडाडा तहसील पाटी है।

 

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES