पौड़ी 17 मई 2020 (हि. डिस्कवर)
विगत शनिवार को विकासखण्ड रिखणीखाल के रेबा गांव की क्वारनटाइन की गई 77 बर्षीय महिला की मौत हो जाने से पूरे क्षेत्र में दहशत का सा माहौल था। तरह-तरह की अटकलों का बाजार गर्म था लेकिन आज डॉक्टरों की जांच ले पश्चात मृत्यु अचानक हार्ट अटैक आने से हुई है, यह जानकारी प्राप्त हुई है।
जिलाधिकारी धिराज गर्ब्याल ने लोगों से अपील की है कि बेवजह की अफवाहें न फैलाएं उस से ग्रामीण क्षेत्रों का माहौल खराब हो सकता है। उन्होंने कहा है कि इस संक्रमण काल में हम सबको एकजुटता दिखानी चाहिए व जो भी लोग अन्य महानगरों व प्रदेशों से अपने गांव लौट रहे हैं वे ग्रामीणों व ग्राम प्रधानों व अपने परिवारों को सहयोग करें व जो कुछ ग्रामीण स्तर पर क्वारनटाइन की व्यवस्था हो उसके आधार पर अपने आप को ढालें ताकि आप, आपका परिवार व आपकी ग्राम सभा के निवासी सभी स्वस्थ्य व निरोग रह सकें। उन्होंने कहा कि आपसी सामंजस्य के साथ इस महामारी से लड़ने में हमारी व खुद की मदद करें। उन्होंने कहा है कि जो भी व्यक्ति ग्राम स्तर पर सहयोग नहीं करेगा उसके विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित है।
ज्ञात हो कि विगत दिवस रिखणीखाल विकास खण्ड के रेबा गांव की एक 77 बर्षीय महिला जो दिल्ली बुराड़ी से अपनी बहू के साथ गांव लौटी थी, गांव में क्वारनटाइन किये जाने के कारण क्वारनटाइन सेंटर में ही हार्ट अटैक आने से गुजर गई, जिससे जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य टीम गांव रवाना की गई ताकि मृत्यु के कारण का पता लगाया जा सके। यह घटना आग की तरह सारे क्षेत्र में फैल गयी व ग्रामीण स्तर पर तरह-तरह की अफवाहें फैलनी शुरू हो गयी थी।