Monday, July 14, 2025
Homeउत्तराखंडसूचना निदेशालय मे आयोजित हुआ बुद्धि शुद्धि हवन, राज्य हित मे हिमालयीय...

सूचना निदेशालय मे आयोजित हुआ बुद्धि शुद्धि हवन, राज्य हित मे हिमालयीय कान्क्लेव का विरोध न करने का किया फैसला।

देहरादून 27 जुलाई 2019 ( हि. डिस्कवर)

देहरादून- सूचना विभाग की मनमानी नीतियों के विरोध में उत्तराखंड के पत्रकारों का आंदोलन आज भी जारी रहा। जिस क्रम मे निदेशालय परिसर में महानिदेशक को सदबुद्धि की कामना से बुद्धि शुद्धि हवन यज्ञ का आयोजन किया गया।

उत्तराखंड मे पत्रकारो से समन्वय के उद्देश्य स्थापित सूचना व लोकसम्पर्क विभाग की वर्तमान मे तानाशाही पूर्ण कार्यप्रणाली के विरोध में पत्रकारों का विरोध प्रदर्शन आज तीसरे दिन भी जारी रहा।
गत दिवस की छह घन्टे की सफल तालाबंदी के बाद आज संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले आम पत्रकारजनो ने सूचना निदेशालय परिसर मे वरिष्ठ पत्रकार जीत सिंह पैन्यूली के मंत्रोच्चार के बीच हवन यज्ञ सम्पन्न हुआ।
जिसमें पत्रकारजनो ने मंत्रोच्चार के बीच सूचना विभाग एवं महानिदेशक डा.मेहरबान सिंह बिष्ट को सदबुद्धि मिले, इस कामना के साथ हवन कर पूर्णाहुति दी गई।
राज्य हित मे हिमालयीय कान्क्लेव का विरोध करने का फैसला वापस – हवन यज्ञ के पश्चात मसूरी मे आयोजित होने वाले हिमालयीय कान्क्लेव के दौरान विरोध प्रदर्शन करने की पूर्व घोषणा की समीक्षा की गई।
जिसमें पत्रकारो ने मत व्यक्त किया कि राज्य निर्माण आंदोलन में बढ चढ कर भागीदारी करने वाले उत्तराखन्डी पत्रकार समुदाय उत्तराखंड की छवि धूमिल हो ऐसे किसी कार्य मे शिरकत कदापि नहीं करेगा ताकि उत्तराखंड राज्य
की छवि अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रीयो के सामने खराब न हो।
वक्ताओं ने मत व्यक्त किया कि भले ही महानिदेशक द्वारा उत्तराखन्डी पत्रकारों के हितों पर इस प्रकार कुठाराघात किया जाए परन्तु वह ऐसा कोई कृत्य कदापि नहीं करेंगे। ध्वनि मत से सभी ने इसमें अपनी सहमति प्रदान की।
कल रविवार को होने वाली बैठक में की जाएगी आगे की रणनीति-सम्मानजनक निष्कर्ष न निकलने तक आंदोलन की धार बनाए रखने के उद्देश्य से आगे की रणनीति के लिए कल रविवार को अपरान्ह 4 बजे पत्रकारो की खुली बैठक आहूत की गई है जिसके स्थान की सूचना सोशल मीडिया पर दे दी जाएगी।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES