Friday, November 22, 2024
Homeउत्तराखंडसांस्कृतिक मानचित्रण !--- उत्तराखंड के एक लाख कलाकारों का डाटा बैंक होगा...

सांस्कृतिक मानचित्रण !— उत्तराखंड के एक लाख कलाकारों का डाटा बैंक होगा तैयार। देश- दुनिया में मिलेगी कला को पहचान!

सांस्कृतिक मानचित्रण !— उत्तराखंड के एक लाख कलाकारों का डाटा बैंक होगा तैयार। देश- दुनिया में मिलेगी कला को पहचान!
ग्राउंड जीरो से संजय चौहान।
अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो आने वाले दिनों में देश ही नहीं बल्कि दुनिया के लोग उत्तराखंड के कलाकारों से रूबरू होंगे और यहाँ की कला को नयी पहचान भी मिलेगी।

गौरतलब है कि भारत के संस्कृति मंत्रालय की बहुचर्चित सांस्कृतिक मानचित्रण परियोजना धरातल पर चरितार्थ होने जा रही है। इस परियोजना के तहत देश के सभी राज्यों में सभी विधाओं के कलाकारों की विस्तृत जानकारी एकत्रित की जायेगी और ये जानकारी डाटा बैंक में रखी जायेंगी। पूरे विश्व के लोग इस डाटा बैंक के जरिए।

यहाँ के कलाकार और उनकी कला के बारे में जान पायेंगे। यह परियोजना पूरे देश में दो साल की अवधि के तहत पूरी होगी। उत्तराखंड राज्य से इस परियोजना की शुरुआत की जा रही है। जिसमें पूरे प्रदेश के लगभग एक लाख कलाकारों का डाटा बैंक तैयार किया जायेगा। जो दिसम्बर तक तैयार होगा। इसके तहत उत्तराखंड में अगस्त महीने में पांच गाँव फिर 16 विकासखंडो में इस पाइलेट प्रोजेक्ट की शुरुआत होगी जिसके बाद पूरे प्रदेश में इसको अमलीजामा पहनाया जायेगा। विगत दिनों इस परियोजना की रूपरेखा पर परिचर्चा को लेकर देहरादून मे एक बैठक भी आयोजित की गई थी।

वास्तव मे देखा जाय तो भारत सरकार की सांस्कृतिक मानचित्रण परियोजना को यदि सही रूप मे क्रियान्वयन कर अमलीजामा पहनाया गया तो आने वाले दिनों मे ये परियोजना यहाँ के कलाकारों और कला को देश दुनिया में नयी पहचान दिलायेगा। उम्मीद की जानी चाहिए की ये परियोजना अपने उद्देश्य में सफल साबित हो। आप लोगों से निवेदन है कि अपने क्षेत्र के अधिक से अधिक कलाकारों को इस परियोजना से जोडे और डाटा बैंक तैयार करें।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES