कोटद्वार/पौड़ी गढ़वाल 14 फरवरी 2019 (हि. डिस्कवर)
गांधीवादी सर्वोदयी मान सिंह रावत अब हमारे बीच नही रहे! समाजसेवी माता मंगला जी एवं श्रीभोलेजी महाराज जी ने समाजसेवी मान सिंह रावत जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। माता मंगला जी एवं श्रीभोलेजी महाराज जी ने अपने शोक संदेश में कहा है कि सामाजिक पटल सेवा के मार्ग पर चलने वाले समाजसेवी मान सिंह रावत के देहांत की खबर सुन मन बहुत उदास है।
हम इस दुखद समय में मान सिंह रावत जी के परिवार के साथ खड़े हैं।
मान सिंह जी का सामाजिक परिदृश्य हम सबके लिए प्रेरक था। जिससे कुछ न कुछ सीखते हुए हम समाज निर्माण की दिशा में आगे बढ़े। मान सिंह रावत जी अमर है, क्योंकि वे अपने कामों से जाने जाते है और कार्य कभी मरते नहीं वे समाज में प्रेरणा के श्रोत रहते है ।
वह तीन दशक पहले नयारघाटी में महिलाओं के उत्थान के लिए बाल-बाड़ी के संस्थापक और हमेशा नशामुक्ति के लिए जनांदोलन करने वाले उत्तराखंड के गांधीवादी सर्वोदय नेता थे।
समाजसेवा के लिए जीवन समर्पित करने वाले तथा जमनालाल बजाज पुरस्कार, उमेश डोभाल ट्रस्ट के अलावा कही संस्थाओं से समानित ग्राम कैंडूल निवासी स्वर्गीय मानसिंह रावत जी को विन्रम श्रद्धांजलि परमात्मा उनकी दिवंगत आत्मा को अपनो चरणों में स्थान दे।
समाजसेवा के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले जमनालाल बजाज पुरस्कार से सम्मानित मान सिंह रावत को हिमालयन डिस्कवर न्यूज़ पोर्टल की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि। आज कोटद्वार स्थित मुक्तिधाम में उन्हें इस लोक से उस लोक की यात्रा पर भेजा गया!