Friday, November 22, 2024
Homeदेश-प्रदेशसर्जिकल स्ट्राइक तो दूर की बाद बुलेट प्रूफ जैकेट और जूते तक...

सर्जिकल स्ट्राइक तो दूर की बाद बुलेट प्रूफ जैकेट और जूते तक नहीं थे कांग्रेस सरकार में जवानों के पास- प्रधानमंत्री!

नई दिल्ली 7 फरवरी 2019 (हि. डिस्कवर)

लोकसभा में आज प्रधानमंत्री मोदी पूरी रंगत में दिखे! मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए कहा- ‘कांग्रेस की सरकार में सर्जिकल स्ट्राइक की नहीं सोच सकते थे, जवानों को बुलेट प्रूफ जैकेट तक नहीं दिए गए। उन्होंने कहा कि जवानों के पास बुनियादी सुविधाओं तक का आभाव था, उनके पास जूते तक नहीं थे और आप सर्जिकल स्ट्राइक की बात करते हैं। मोदी ने कहा कि 2009 में डेढ़ लाख बुलेट प्रूफ की मांग की गई थी लेकिन तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा यह मांग नजरअंदाज कर दी गई लेकिन उनकी सरकार ने सबसे पहले उन सैनिकों की परवाह की जो देश की बलिबेदी पर मर मिटते हैं! हमारे द्वारा 2016 में सेना के लिए 50 हजार बुलेट प्रूफ की खरीदी गयी और बाकी के बुलेट प्रूफ सेना को विगत बर्ष 2018 में उपलब्ध करा दिया गया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस राफेल-राफेल चिल्लाकर देश की जनता को गुमराह करना चाहती थी लेकिन सदन में राफेल पर एक-एक आरोप का जवाब देश की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा दिया गया है और तो और सुप्रीम कोर्ट ने भी इस पर फैसला दिया है। उन्होंने कांग्रेस की कार्यप्रणाली पर अंगुली उठाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी नहीं चाहती कि देश की सेना मजबूत हो। उन्होंने कहा देश को अब तक जितना लूटा खसोटा गया लेकिन अब लूटने वालों के खिलाफ कानून आ गया है और उनकी सरकार में लूटा हुआ धन में वापस लाने का काम चल रहा है।  

नरेंद्र मोदी ने कहा कि जो देश छोड़कर, देश का पैसा लूटकर भाग गए, वो अब ट्विटर पर रो रहे हैं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार के पास सेना के लिए बुलेट प्रूफ जैकेट तक नहीं थी और कांग्रेस द्वारा अपनी सरकार के कार्यकाल में भी सर्जिकल स्ट्राइक करे जाने का दावे किये जा रहे हैं, जो बेहद हास्यास्पद हैं। प्रधानमन्त्री मोदी ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार में कांग्रेस ने सेना को 30 साल से निहत्था बनाकर रखा है। कांग्रेस सरकारों में रक्षा सौदे में दलाली का इतिहास रहा है और ये लोग झूठ भी बेहद आत्मविश्वास से बोलते हैं क्योंकि यह मानते हैं कि पिछले 55 साल में एक भी रक्षा डील में दलाली के बगैर हुई ही नहीं है। उन्होंने ने कहा दलाली करने वाले ‘कोई चाचा, कोई मामा कांग्रेस पास हमेशा रहे हैं, और अब जब पारर्दिशता से देश की वायुसेना को मजबूत करने का काम को रहा है तो यह पूरी जमात अफवाह फैला रही है। इनके चहरे उतरे हुए है, परेशानी इसलिए हैं कि अब राजदारों को हम पकड़कर लाए है। एक, दो नहीं तीन-तीन राजदार हमने उतनी ही कुशलता के साथ पकडे हैं जिंतनी कुशलता के साथ इन्होने उन्हें छुपाये रखा था।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES